नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई प्रकार के फर्जी और भ्रामक वीडियो व तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी क्रम में अब लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें राहुल गांधी को यह बोलते हुए दिखाया गया है कि वे कह रहे हैं कि मुझे कोई बीमारी नहीं होती। मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं।
इस क्लिप को सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच की। यह एडिटेड साबित हुआ। राहुल गांधी के ऑरिजनल वीडियो में से एक हिस्से को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। दरअसल, राहुल गांधी वायरल क्लिप वाली बात खुद के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बोल रहे थे।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर हिंदू राज कुमार ने राहुल गांधी की एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, “इसको कोई बीमारी नहीं होती, क्यूंकि भगवान से इसका डायरेक्ट कनेक्शन है!!”
क्लिप के ऊपर लिखा गया, “मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं।”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले कीवर्ड के जरिए सर्च किया। गूगल ओपन सर्च टूल में सर्च करने पर हमें न्यूज 24 के फेसबुक पेज पर एक रील मिली। इस रील को देखने से यह स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी वायरल क्लिप वाली बात पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बिहार में एक चुनावी रैली में कह रहे थे।
वीडियो में राहुल गांधी को यह बोलते हुए देखा जा सकता है, “आपको वहीं की वहीं बीमारी हो जाएगी। इन्फेकशन हो जाएगा खाल पर। मगर मोदी जी ने ड्रामा किया। छोटा-सा वहां तालाब बनाया। आपने देखा ना। यह है हिंदुस्तान। चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे। देखो भइया। 56 इंच की छाती है। यमुना में जाकर मैं स्नान कर रहा हूं। मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं। मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी। फिर पीछे से पाइप लगाया जाता है। साफ पानी उसमें डाला जाता है। फिर हमारे मीडिया के मित्र दिखाएंगे कि मोदी जी ने यमुना में स्नान किया।”
सर्च के दौरान असली वीडियो हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर भी मिला। 29 अक्टूबर को अपलोड इस वीडियो में राहुल गांधी को पीएम मोदी पर हमला करते हुए वायरल क्लिप वाली बात बोलते हुए देखा जा सकता है।
राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर हमें राहुल गांधी के भाषण का लंबा वर्जन मिला। 35 मिनट की टाइमलाइन के बाद राहुल गांधी का वायरल क्लिप वाला हिस्सा मिला। राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को बिहार के दरभंगा में चुनावी सभा में दिल्ली में छठ पूजा के लिए बनाए गए तालाब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा था।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के राष्ट्रीय समन्वयक नितिन अग्रवाल से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने कन्फर्म करते हुए बताया कि वायरल पोस्ट फेक है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि यूजर को फेसबुक पर ढाई हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। राहुल गांधी के भाषण के एक हिस्से को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया गया। दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन वाली बात कही थी।
The post Fact Check : बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी की एडिटेड क्लिप वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments