What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: साड़ी पहनकर मनचलों को नहीं पकड़ा यूपी पुलिस ने, टीवी शो का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोगों को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है। वहीं, साड़ी पहने हुए एक शख्स को दो लोगों को दबोचकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का है, जहां साड़ी पहनकर  पुलिस ने मनचलों को पकड़ा है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं है। दरअसल, यह क्लिप असमिया कॉमेडी बेहरबारी  आउटपोस्ट नाम के एक टीवी शो का हिस्सा है, जिसे अब फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक पेज ‘आज तक न्यूज आज तक लाइव’ ने 29 अक्टूबर को वीडियो (आर्काइव) को शेयर किया जिस पर लिखा हुआ है, “छेड़खानी की लगातार शिकायतों पर पुलिस सिपाही साड़ी पहनकर खड़ा हो गया जैसे ही मनचले युवक आए, धर लिए गए। उत्तर प्रदेश।”

समान फर्जी दावे के साथ इस वीडियो को एक्स हैंडल @nehraji77 से भी शेयर किया गया है। यहां वीडियो के साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज हैं।  

https://twitter.com/nehraji77/status/1983155837721022557

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने एक्स यूजर @nehraji77 की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को चेक किया। कमेंट में हमें एक यूजर का कमेंट मिला, जिसमें लिखा है, “यह क्लिप @RengoniTV कि लोकप्रिय सीरियल बेहरबारी आउटपोस्ट की शूटिंग का हिस्सा है, कोई वास्तविक घटना नहीं।”

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘Protidin প্ৰতিদিন’ नाम के एक फेसबुक पेज पर 29 अक्टूबर को शेयर किया हुआ मिला। यहां वीडियो के बारे में बताया गया कि यह वीडियो यूपी का नहीं, बल्कि ‘बेहरबारी आउटपोस्ट’ की शूटिंग का है।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें ‘बिदित सरमा व्लॉगस’ नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो को 28 अगस्त 2025 को पोस्ट किया गया है। वहीं, दी गई जानकारी के अनुसार, यह बेहरबारी आउटपोस्ट’ की शूटिंग का वीडियो है।

इसी अकाउंट पर हमें इसी वीडियो का और वर्जन भी मिला, जहां कलाकारों को स्क्रिप्ट पढ़ते तथा शूटिंग के लिए ट्राई पॉड्स देखे जा सकते हैं।

आगे की पड़ताल में हमने फेसबुक और यूट्यूब पर ‘बेहरबारी आउटपोस्ट शूटिंग’ सर्च किया। सर्च करने पर हमें इससे मिलते- जुलते और भी कई वीडियो मिले, जिनमें पुलिस की वर्दी में कलाकारों को देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, बेहरबारी आउटपोस्ट रंगोली टीवी का एक शो है, जो एक सामान्य पुलिस थाने के स्टाफ पर आधारित है। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है, जिसमें दिखाया गया है कि थाने के अधिकारी कैसे हर मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं, जो बेहरबारी आउटपोस्ट में आता है।

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण लखनऊ में यूपी पुलिस को कवर करने वाले सीनियर संवाददता अलोक मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, यूपी पुलिस का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, वीडियो का दावा फर्जी है।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘आज तक न्यूज आज तक लाइव’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस ग्रुप को तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो कोई असली घटना नहीं है, जिसमें पुलिस ने साड़ी पहनकर मनचलों को पकड़ा हो। यह क्लिप बेहरबारी आउटपोस्ट नाम के एक टीवी शो का हिस्सा है, जिसे अब फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।  

The post Fact Check: साड़ी पहनकर मनचलों को नहीं पकड़ा यूपी पुलिस ने, टीवी शो का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments