नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू के एक हिस्से को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है, “मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते हैं, इसलिए पार्टी उन्हें चुनाव में टिकट नहीं देती है।” सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे सच समझकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने विस्तार से इसकी जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। केंद्रीय मंत्री ने आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा उन्हें ही टिकट देती है, जिनके जीतने की संभावना होती है। उन्होंने यह बिल्कुल भी नहीं कहा, “मुसलमान उन्हें वोट नहीं देते हैं, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है।”
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर दिलीप मिश्रा ने सात नवंबर को एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “साहसिक बयान। अंजना ओम कश्यप: “आपने बिहार चुनाव में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट क्यों नहीं दिया?” अमित शाह: “यह पहली बार नहीं है जब हमने ऐसा नहीं किया…जब वे हमें वोट नहीं देते, तो हम टिकट क्यों दें?”

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को सबसे पहले ध्यान से देखा। इसमें आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप को भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर प्रश्न करते हुए देखा जा सकता है। इस प्रश्न के जवाब में अमित शाह कहते हैं कि जो जीतता है, उसे ही टिकट दिया जाता है। पूरे वीडियो में अमित शाह को यह बोलते हुए नहीं सुना जा सकता है कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाता है। जबकि वायरल वीडियो के साथ यूजर ने यह दावा किया कि अमित शाह ने कहा है कि जब वे हमें वोट नहीं देते, तो हम टिकट क्यों दें।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने आजतक के यूट्यूब ब चैनल को खंगाला । 5 नवंबर 2025 को आज तक के यूट्यूब चैनल पर अमित शाह का पूरा इंटरव्यू मिला। इसमें 14 मिनट की टाइमलाइन के बाद अंजना ओम कश्यप केंद्रीय मंत्री से मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर प्रश्न पूछती हैं। इसके जवाब में गृह मंत्री कहते हैं, “एनडीए से चार मुसलमान लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, ये पहली बार नहीं हुआ है। कोई वजह नहीं है। जो जीतता है उसको हम देते हैं।”
सर्च के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी अमित शाह के इंटरव्यू से जुड़ी खबर मिली। इसमें बताया गया कि बिहार चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार न उतारने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि एनडीए से 4 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं। हम सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देते हैं।
विश्वास न्यूज से बातचीत में भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर विजय सोनकर शास्त्री ने वायरल पोस्ट को लेकर कहा कि अमित शाह ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। यह पार्टी और हमारे नेता के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल के अंत में फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर यूपी के जौनपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट में किया गया दावा फर्जी साबित हुआ। अमित शाह ने पूरे इंटरव्यू में कहीं भी मुसलमानों को लेकर यह नहीं कहा कि जब वे हमें वोट नहीं देते, तो हम टिकट क्यों दें। उन्होंने मुसलमानों को टिकट देने के सवाल पर कहा था कि जिसके जीतने की संभावना होती है, भाजपा उसी को टिकट देती है।
The post Fact Check : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर फर्जी दावा वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments