What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी की तारीफ की थी, वायरल क्लिप एडिटेड

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनको यह कहते हुए दिखाया गया है कि बिहार की जनता में एक विशेष उत्साह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए दिखाई दे रहा है। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंच पर अखिलेश ने भाजपा की तारीफ की है।

विश्‍वास न्‍यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड और फेक है। दरअसल, अखिलेश ने बिहार की नवादा विधानसभा की सभा में तेजस्वी यादव की बात करते हुए कहा था, “बिहार की जनता के बीच में तेजस्वी के लिए विशेष उत्साह और लगाव दिख रहा है।” इस क्लिप में से तेजस्वी का नाम हटाकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ को जोड़ दिया गया है।

क्या है वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Pratibha Singh ने 6 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इसके साथ में लिखा है, “अखिलेश को मालूम है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने वाली है! तभी तो RJD के मंच पर भी बीजेपी की तारीफ़ों के पुल बाँध रहे हैं।

वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं, “मैं कह सकता हूं कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है। मैं जब से चुनाव में घूम रहा हूं। चुनाव में बिहार में मैं देख रहा हूं, जनता के बीच में एक विशेष उत्साह और लगाव भारतीय जनता पार्टी के लिए दिखाई दे रहा है।

Akhilesh Yadav News, Tejashwi Yadav News, Bihar Chunav 2025, Bihar Election 2025, Akhilesh Tejashwi viral video, Bihar Politics

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें 17 और 19 सेकंड पर दो जगह कट लगा दिख रहा है।

इसके बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। 5 नवंबर 2025 को समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर वायरल क्लिप का बड़ा वर्जन अपलोड मिला। इसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे हैं, “मैं कह सकता हूं कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है। मैं जब से चुनाव में घूम रहा हूं। चुनाव में बिहार में मैं देख रहा हूं, जनता के बीच में एक विशेष उत्साह और लगाव तेजस्वी के लिए दिखाई दे रहा है। इतना समर्थन और हर वर्ग के लोग दे रहे हैं, जिसकी कभी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी कल्पना नहीं की होगी।

Akhilesh Yadav News, Tejashwi Yadav News, Bihar Chunav 2025, Bihar Election 2025, Akhilesh Tejashwi viral video, Bihar Politics

पेज पर नवादा सीट पर अखिलेश की जनसभा की कुछ और वीडियो क्लिप भी देखी जा सकती हैं। क्लिप यहां और यहां देखें।

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से 6 नवंबर को अखिलेश के चुनाव प्रचार से संबंधित छपी खबर को पोस्ट किया गया है। इसके अनुसार, अखिलेश ने नवादा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कौशल यादव और जमुई के शमशाद आलम समेत अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा की।

इस बारे में हमने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने तेजस्वी की तारीफ की थी। यह एडिटेड है। विपक्षी दल इस तरह के एडिटेड वीडियो क्लिप से लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के करीब 1400 फॉलोअर्स हैं।

बिहार चुनाव से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

The post Fact Check: बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी की तारीफ की थी, वायरल क्लिप एडिटेड appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments