What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: पीएम मोदी ने अपने जन्‍म को लेकर नहीं कही वायरल पोस्‍ट वाली बात, FAKE पोस्‍ट वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक बयान वायरल हो रहा है। एक हिंदी न्यूज चैनल के लोगो का इस्‍तेमाल करते हुए एक पोस्‍टकार्ड बनाया गया है। इसके ऊपर पीएम मोदी की तस्‍वीर और उनके बयान के नाम पर आपत्तिजनक लिखा गया है। इसे सच मानकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने हैंडल्‍स पर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने विस्‍तार से इसकी जांच की। यह पूरी तरह फेक साबित हुआ। पीएम मोदी के खिलाफ दुष्‍प्रचार की मंशा से इसे तैयार कर के वायरल किया गया है। पीएम मोदी ने कभी भी अपने जन्‍म को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में सोशल मीडिया पोस्‍ट को गलत और आपत्तिजनक पाया।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Bibekanand Kumar ने 5 नवबर को एक न्‍यूज चैनल के नाम पर एक पोस्‍टकार्ड को पोस्‍ट करते किया। इसमें पीएम मोदी की तस्‍वीर के साथ लिखा गया, “मां बताती थीं आजादी की लड़ाई में पिता जी को पांच वर्षों के लिए जेल हो गई थी जब जेल से छुटने वाले थे तभी मेरा जन्‍म हुआ था मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं लक्‍की हूं।”

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। हमें न्यूज सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्‍ट में दावा किया गया है।

नरेंद्र मोदी की वेबसाइट नरेंद्रमोदी डॉट इन के अनुसार, उनके बचपन के दिन काफी संघर्ष भरे थे। मोदी के पिता स्थानीय रेलवे स्टेशन चाय बेचते थे। अपने शुरुआती सालों में, नरेंद्र मोदी भी चाय की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के दौरान इंडिया टीवी की टीम से संपर्क किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के नाम पर इंडिया टीवी का बताकर जिस सोशल मीडिया पोस्‍ट को वायरल किया जा रहा है, वह फर्जी है। इसमें इस्‍तेमाल किया गया लोगो इंडिया टीवी का है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं पोस्‍ट किया गया है।

जांच के अंत में हमने पीएम मोदी का बयान बताकर फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की सोशल स्‍कैनिंग की। पता चला कि Bibekanand Kumar नाम के फेसबुक यूजर को आठ हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर बिहार के पटना का रहने वाला है। इसने यह अकाउंट मई 2012 में बनाया है।

निष्‍कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पीएम मोदी के नाम पर वायरल बयान फर्जी साबित हुआ। उन्‍होंने कभी भी अपने पिता और जन्‍म को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। न्‍यूज चैनल के लोगो का गलत इस्‍तेमाल करते हुए वायरल पोस्‍ट को दुष्‍प्रचार की मंशा के साथ बनाया गया है।

The post Fact Check: पीएम मोदी ने अपने जन्‍म को लेकर नहीं कही वायरल पोस्‍ट वाली बात, FAKE पोस्‍ट वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments