नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर विशालकाय ओलों की बारिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से विशालकाय ओले गिर रहे हैं और हर तरफ तबाही मचा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका में हुई ओलों की बारिश का है, जहां पर कुदरत का कहर बरपा और इस तरह के ओले गिरने से भयंकर तबाही मच गई।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो असली नहीं, बल्कि एआई की मदद से बनाया गया है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
एक्स यूजर ‘Arzoo Alam’ ने 30 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन, “अफ्रीका में ओलों की बरसात ने मचा दी तबाही …कारों पर गिरे बर्फ जैसे पत्थर सब कुछ बर्बाद हो गया…कुदरत जब कहर बरपाती है इंसान बेबस रह जाता है।”
पोस्ट के अर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि ओले बॉल की तरह उछल रहे हैं,जबकि असल में ऐसा नहीं होता है। ओले जमीन पर गिर जाते हैं और कई बार टूट भी जाते हैं, वो इस तरह से बाउंस नहीं करते हैं।
हमने एआई डिक्टेशन टूल्स हाइव मॉडरेशन की मदद से वीडियो को स्कैन किया। हाइव मॉडरेशन टूल ने 99 फीसदी तक वीडियो के एआई से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो की जांच के लिए हमने हमारे सहयोगी ट्रस्टेज इन्फॉर्मेशन एलायंस की पहल डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) से भी संपर्क किया। डीएयू की टीम ने अन्य टूल्स की मदद से इस वीडियो का विश्लेषण किया, जिसमें इसके एआई से बने होने की संभावना की पुष्टि होती है।
Wasitai की एनालिसिस बताती है कि वायरल वीडियो के कई हिस्से एआई की मदद से तैयार किए गए हैं।


Ai or not टूल ने भी वीडियो के एआई से बने होने की संभावना जताई।

अधिक जानकारी के लिए हमने एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे रिसर्चर अजहर माचवे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। ओले वीडियो में बॉल की तरह उछल रहे हैं, जबकि असल में ऐसा संभव नहीं है। गाड़ियों की नंबर प्लेट भी साफ नहीं है, क्योंकि एआई अभी अक्षरों और नंबरों को ठीक से लिख नहीं पा रहा है। ओलों का आकर भी बिल्कुल गोल है, बॉल की तरह। इन सब बातों से समझा जा सकता है कि वीडियो को असल में एआई की मदद से तैयार किया गया है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को एक हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ओलों की बारिश से मची तबाही के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो असली नहीं, बल्कि एआई की मदद से बनाया गया है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check: ओलों की बारिश से मची तबाही का वीडियो एआई निर्मित appeared first on Vishvas News.

0 Comments