What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना से बात करते रोहित शर्मा का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2025 का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर यह खिताब जीता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना से बात करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो आईसीसी विश्व कप 2025 के दौरान का है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल किया जा रहा वीडियो हालिया नहीं है। यह वीडियो साल 2020 के एक पॉडकास्ट का है। जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर Cricket Jaat ने 2 नवंबर 2025 को वीडियो को शेयर कर लिखा है,”हिटमैन’ ने worldcup जीतने के लिए महिला टीम को दिए टिप्स worldcup जीतने का सपना पूरा करने के लिए बनाया प्लान #RohitSharma #Hitman #IndianWomenCricketTeam #IndianCricket #WomenCricket #WorldCup2025 #TeamIndia #CricketNews #INDvsSAFinal”

वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है:रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए महिला टीम को दिए टिप्स। बड़ा एक्सपीरियंस हमेशा काम आता है।

वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां देखें।

पड़ताल

वायरल वीडियो कि पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम निकाले और गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो Baseline Ventures नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 30 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया है। वीडियो ‘डबल ट्रबल विद स्मृति एंड जेमी’ नामक एक पॉडकास्ट का है।

हमें वीडियो से जुड़ी खबर  dnaindia.com की वेबसाइट पर मिली। 1 मई 2020 को प्रकशित खबर में बताया गया,”रोहित शर्मा ने भारतीय महिला टीम की क्रिकेटरों जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना से उनके यूट्यूब टॉक शो ‘डबल ट्रबल’ में खेल को लेकर बातचीत की और इस दौरान टीम के खिलाडियों बारे में बोला। वीडियो में रोहित शर्मा ने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को सलाह थी कि उन्हें शुरुआती मैच हारकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई  करना चाहिए, अंत में बड़े मैच जीतने चाहिए।”

हमें वीडियो से जुड़ी पोस्ट स्मृति मंधाना के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिली। 30 अप्रैल 2020 को की गई पोस्ट में इसे पॉडकास्ट का बताया गया है।

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।

हमने वीडियो को स्पोर्ट्स एनालिस्ट, जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन के साथ शेयर किया। उन्होंने वीडियो को पुराना बताया है।

अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 1 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना से बात करते रोहित शर्मा का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments