नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के साथ ही फेक लोन ऐप स्कैम के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा 4 जनवरी 2024 को जारी साइबर डाइजेस्ट के अनुसार, 2023 में देश में दर्ज साइबर अपराधों के मामलों में फेक लोन ऐप से संबंधित केस दूसरे नंबर पर रहे।
क्या होता है फेक लोन ऐप स्कैम?
साइबर अपराधी फटाफट लोन देने का लालच देकर लोगों को फेक लोन ऐप स्कैम के झांसे में फंसाते हैं। इसके बाद यूजर का डाटा, फोटो और कॉन्टैक्ट्स चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। वहीं, कुछ ऐप्स में लोन देने के बारे में जानकारी नहीं होती लेकिन वे क्रेडिट स्कोर चेक करने के नाम पर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।

सोशल मीडिया पर देते हैं विज्ञापन
इस तरह के स्कैम में लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स सोशल मीडिया पर विज्ञापन देते हैं। साथ ही रेटिंग और फर्जी रिव्यू के सहारे इनकी रैंकिंग अच्छी हो जाती है, जिसे देखकर यूजर इनके झांसे में आ जाते हैं।

केस स्टडी
इस स्कैम में फंसकर आंध्र के एक युवक ने तो खुदकुशी कर ली थी। ऐसा नहीं है कि केवल एक-दो शख्स इनके जाल में फंसे हैं। ऐसे कितने ही पीड़ित हैं, जो इन फर्जी लोन ऐप के चक्कर में फंसकर इस स्थिति तक पहुंच जाते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए थे 2500 से ज्यादा ऐप्स
संसद में 18 दिसंबर 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 के बीच गूगल ने लगभग 3500 से 4000 लोन ऐप्स की समीक्षा की और प्ले स्टोर से 2500 से ज्यादा धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स को हटाया गया है।

रेड फ्लैग्स
अगर कोई ऐप लॉन्च होता है तो उसकी कंपनी बाकायदा सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बारे में जानकारी देती है। ऐप की डिटेल में भी कंपनी के बारे में सार जानकारी दी जाती है। आइए, देखते हैं इससे संबंधित और रेड फ्लैग्स कौन-कौन से हैं।

घबराएं नहीं
अब सवाल उठता है कि अगर ऐप इंस्टॉल हो जाए तो क्या करें? अगर ऐसा हो जाए तो घबराएं बिल्कुल भी नहीं और परिचितों व पुलिस को जानकारी दें।

यहां करें रिपोर्ट
इसके लिए आप नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं।

गूगल पर भी रिपोर्ट करें
इस तरह के फेक लोन ऐप्स की गूगल पर भी रिपोर्ट करनी चाहिए।

The post CYBER SAFE: Fake Loan App Scam से ऐसे बचें appeared first on Vishvas News.
0 Comments