नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गृहमंत्री अमित शाह और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देवगन को शाह का जूता पकड़े हुए दिखाया गया है।
विश्वास न्यूज ने विस्तार से इस क्लिप की जांच की। यह पूरी तरह से फर्जी साबित हुई। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान अमिश देवगन ने अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया था। उस दौरान वे अमित शाह के साथ हेलीकॉप्टर में भी गए थे। उसी वक्त के वीडियो और तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर वायरल क्लिप को तैयार किया गया है।
क्या हो रहा है वायरल
राकेश कुमार नाम के एक यूजर ने थ्रेडस पर एक क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “सचमुच ख़तरे में है Bro. !! Hindustan का टोप न्यूज़ चैनल सरकार का तलवा चाट रहा है – कोई खतरा में नहीं है खतरा में Media है सिर्फ!!”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले अमिश देवगन के एक्स हैंडल को स्कैन किया। वहां हमें उनकी ओर से किया गया एक पोस्ट मिला। देवगन ने 28 अक्टूबर को एक्स पर लिखा, “हाल ही में मुझे निशाना बनाकर फैलाए गए फर्जी AI-जेनरेटेड वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि मैं इन दुर्भावनापूर्ण कार्रवाइयों को गंभीरता से लेता हूं। मैं जिम्मेदार लोगों के
खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करूंगा।”
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल क्लिप के कई स्क्रीनशॉट निकाले । फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया । हमें न्यूज 18 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें 9:20 मिनट की टाइमलाइन पर असली वीडियो को देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान अमिश देवगन के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अमित शाह के साथ हेलीकॉप्टर की तस्वीरें मिलीं। इसे अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था। इन तस्वीरों को लोकसभा चुनाव की बताया गया था।

जांच के अगले चरण में ज्यादा पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी ट्रस्टेज इन्फॉर्मेशन एलायंस की पहल डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) से संपर्क किया। WasitAI टूल की मदद से चेक करने पर वीडियो के एआई से क्रिएटेड होने की संभावना की पुष्टि हुई।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए अमिश देवगन से संपर्क किया। उन्होंने वायरल क्लिप को फेक बताते हुए कानूनी कार्रवाही की बात कही।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में वायरल क्लिप फर्जी साबित हुई। यह एआई जेनरेटेड क्लिप है। इसमें एआई की मदद से वरिष्ठ पत्रकार अमिश देवगन को अमित शाह का जूता पकड़े हुए दिखाया गया है।
The post Fact Check: गृहमंत्री अमित शाह का जूता पकड़े अमिश देवगन का फेक एआई वीडियो वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments