What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: नीतीश कुमार और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात की तस्वीर पुरानी, हालिया चुनाव से संबंधित नहीं 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में चंद्रशेखर आजाद को नीतीश कुमार से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोहनिया विधानसभा से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी कामना जगन्नाथ ने नामांकन भरा था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे रद्द कर दिया। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को समर्थन दिया है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया। वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2022 की है। उस दौरान नीतीश कुमार  बीजेपी के साथ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ थे। पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल?  

फेसबुक यूजर ‘बहुजनसमाज पार्टी टप्पल’ ने 26 अक्टूबर 2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Breaking news:- मोहनिया विधानसभा मे इंटरनेशनल पार्टी ASP के महामूर्ख प्रत्याशी कामना जगन्नाथ की नामांकन रद्द होने के कारण…चंद्र शेखर ने BSP को रोकने के लिए अब BJP को दिया अपना समर्थन। दोगलों से सावधान।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट ABP BIHAR के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 16 सितंबर 2022 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “पीएम मोदी के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटे नीतीश कुमार, चंद्रशेखर आजाद से की मुलाकात।”

वायरल तस्वीर News4Nation के यूट्यूब चैनल पर इसी जानकारी के साथ 15 सितंबर 2022 को शेयर किया गया था। 

हमें वायरल तस्वीर कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर साल 2022 में शेयर हुई मिली। जांच के दौरान हमें हाल-फिलहाल में चंद्रशेखर आजाद और नीतीश कुमार की मुलाकात करने की कोई तस्वीर नहीं मिली।

गौरतलब है कि दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 29 जनवरी 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “साल 2020 में एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। लेकिन साल 2022 में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया और उनके साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। उस दौरान तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया गया था। लेकिन 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने एक बार फिर राजद का साथ छोड़कर जदयू-भाजपा (एनडीए) की नई सरकार बना ली है और एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा।” 

Azad Samaj Party – Kanshiram Bihar के फेसबुक पेज पर 25 अक्टूबर 2025 को पोस्ट एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, “बिहार विधानसभा क्षेत्र- 204 मोहनिया (अ० जा०) के निर्दलीय प्रत्याशी नीतू कुमारी जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर चंद्रशेखर आजाद जी के विचारों से प्रभावित होकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण किया है। इसलिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी चयन समिति ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सह संगठन के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण 11 नवंबर 2025 को होने वाले चुनाव में अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ नीतू कुमारी जी को चुनाव चिह्न कैरम बोर्ड का प्रचार-प्रसार कर एवं वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।”

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण पटना के चीफ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर पुरानी है।

अंत मे हमने फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि नीतीश कुमार और चंद्रशेखर आजाद के मुलाकात की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2022 की है। उस दौरान वो बीजेपी के साथ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ थे।

The post Fact Check: नीतीश कुमार और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात की तस्वीर पुरानी, हालिया चुनाव से संबंधित नहीं  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments