What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की ये तस्वीर पुरानी, वायरल दावा भ्रामक

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम  के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर हाल ही में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए घायल हो गए थे। इसी से जोड़ते हुए श्रेयस अय्यर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में श्रेयस अय्यर को अस्पताल के बेड पर बैठे हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह उनके घायल होने के बाद अस्पताल में एडमिट होने की तस्वीर है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया। असल में वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि करीब तीन साल पुरानी है। जब साल 2021 में  इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेलते समय वो घायल हो गए थे और उनके कंधे में काफी चोट आई थी। इसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था। पुरानी तस्वीर को हाल की बताकर शेयर किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल? 

फेसबुक यूजर ने 27 अक्टूबर 2025 को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शेर वापस लौट गया…गुड न्यूज़ फॉर फैंस श्रेयस अय्यर अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और रिकवरी तेज़ी से हो रही है। अय्यर का लेटेस्ट तस्वीर भी आ गई है जिसको देखकर पूरा क्रिकेट जगत राहत की सांस ले रहा है हमारा योद्धा फिर मैदान पर लौटेगा बस आपलोग प्रार्थना कीजिए।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 8 अप्रैल 2021 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल, अय्यर पुणे में 23 मार्च 2021 को पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो का शॉट रोकने के प्रयास में चोटिल हो गया था। वह तब दर्द से कराह उठे थे।”

अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर श्रेयस अय्यर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। अय्यर ने 8 अप्रैल 2021 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा था, “सर्जरी सफल रही और दृढ़ निश्चय के साथ, मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

अधिक जानकारी के लिए हमने स्पोर्ट्स एनालिस्ट, जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन संपर्क किया। उन्होंने तस्वीर को पुराना बताया है।

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “श्रेयस अय्यर को यह चोट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में फील्डिंग करते समय लगी थी। कैच लपकने के प्रयास में वे अजीब तरह से गिरे, जिससे उनकी पसली में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण उन्हें तुरंत सर्जरी की जरूरत पड़ी। हालांकि, यह सर्जरी छोटी थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम पांच दिन से लेकर एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।”

अंत में हमने फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 41 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर दिल्ली का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की अस्पताल में लेटे हुए वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक पाया। असल में वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि करीब तीन साल पुरानी है। जब साल 2021 में  इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेलते समय वो घायल हो गए थे और उनके कंधे में काफी चोट आई थी। इसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था। पुरानी तस्वीर को हाल की बताकर शेयर किया जा रहा है। 

The post Fact Check: अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की ये तस्वीर पुरानी, वायरल दावा भ्रामक appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments