नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई प्रकार की फर्जी और भ्रामक सूचनाओं का वायरल होना जारी है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें नीतीश को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी फिर से ‘मुख्यमंत्री’ बनें। इस वीडियो को अब बिहार चुनाव के दरमियान वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव 2024 में एक चुनावी रैली के दौरान जुबान फिसल गई थी। उसी वक्त के वीडियो को अब बिहार चुनाव में गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर विपिन जाट तेजल ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी फिर ‘मुख्यमंत्री’ बनें।”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे अभी का मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। दावे के आधार पर कुछ कीवर्ड बनाए गए। फिर इन्हें गूगल ओपन सर्च टूल की मदद से खोजा गया। हमें कई जगह नीतीश कुमार के बयान से जुड़ी पुरानी खबरें मिलीं।
आजतक के यूट्यूब चैनल पर 26 मई 2024 की वीडियो रिपोर्ट में नीतीश कुमार का वीडियो इस्तेमाल करते हुए बताया गया,“बिहार के मुख्यमंत्री की जुबान एक बार फिर फिसल गई। पटना साहिब के दनियावां में चुनावी सभा के दौरान नीतीश ने ये बोल दिया कि हमारी इच्छा है कि एनडीए बिहार में 40 सीट और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें और नरेंद्र मोदी फिर से देश के “मुख्यमंत्री” बनें।”
सर्च के दौरान हमें पूरा वीडियो जनता दल यू के यूट्यूब चैनल पर मिला। 26 मई 2024 को इसे लाइव किया गया था। इसमें 42 मिनट की टाइमलाइन से वायरल वीडियो वाली बात सुनी जा सकती है। यह चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में हुई थी। उन्होंने बाद में मोदी को देश का प्रधानमंत्री बताया था और देश के विकास की बात की थी।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के दौरान अपने सहयोगी दैनिक जागरण, बिहार के राज्य ब्यूरो प्रमुख अरुण अशेष से संपर्क करते हुए उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पुराना है। पिछले लोकसभा चुनाव के वीडियो को अब बिहार विधानसभा चुनाव में वायरल किया जा रहा है।
जांच के अंत में नीतीश कुमार के पुराने वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। विपिन जाट तेजल नाम के इस यूजर को फेसबुक पर छह हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वायरल वीडियो मई 2024 का है। उस वक्त लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी। उसी वक्त के वीडियो को अब बिहार विधानसभा चुनाव में गलत संदर्भ में वायरल करके झूठ फैलाया जा रहा है।
The post Fact Check : नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव में फिसली थी जुबान, वीडियो अब बिहार चुनाव में वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments