What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: महिला की पिटाई के स्क्रिप्टेड वीडियो को असली समझ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुरुष को एक महिला की पिटाई करते देखा जा सकता है। वीडियो को असली समझ कई लोग शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड  ने अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड की पिटाई की।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Rahul Rd ने 1 अगस्त, 2025 को इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “कु****या की तरह पिट रही है… जिहादी बॉयफ्रेंड से…घर के लोग डाँटे… तो धमकी दे देगी…प्रेमानंद महाराज जी ने सच बोल दिया तो अंदर चूल मच गई..महाराज जी को बा****र्ड तक बोल दी एक छि***ल ने…जय श्री राम.”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Sujeet Pandey नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो 1 जून 2025 को अपलोड मिला, जिसमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा 3 मिनट 22 सेकंड पर देखा जा सकता है। इसी वीडियो में 15 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर आता है, जिसमें लिखा है, ” डिस्क्लेमर। यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इस वीडियो का उद्देश्य नस्ल, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या पैतृक स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन अभिविन्यास, लिंग, लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति के आधार पर किसी का अनादर या अपमान करना नहीं है। सुजीत पांडे”।

हमें इस चैनल पर इसी तरह के और भी कई वीडियो मिले।

हमने चैनल के एडमिन सुदीप से बात की।  उन्होंने  बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है,  जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है ।

अक्सर सोशल मीडिया यूजर स्क्रिप्टेड वीडियो को गलत दावों के साथ शेयर कर भ्रम फैलते हैं। विश्वास न्यूज़ ने ऐसे कई पोस्ट्स की जाँच की है, जिन्हें यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या है प्रेमानंद  महाराज का विवादित बयान?

एक निजी बातचीत के दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था “आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी ब्वॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं।” उनके इस बयान को लेकर बहुत-से लोग उनकी निंदा कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Rahul Rd को फेसबुक पर 14000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: महिला की पिटाई के स्क्रिप्टेड वीडियो को असली समझ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं लोग appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments