What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: आजमगढ़ में सपा कार्यालय ‘पीडीए भवन’ की पूजा कराने वाले पुजारी को लेकर गलत दावा वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इटावा कथावाचक मामले के बाद गुरुवार को आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय ‘पीडीए भवन’ का उद्घाटन हुआ है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे थे। इस दौरान हुई पूजा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पूजा कराने वाले पुजारी का नाम चंदन कुशवाहा है। इस पोस्ट को इटावा में कथावाचकों से हुई मारपीट के बाद दो वर्गों में उपजे विवाद से जोड़ा जा रहा है।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि पुजारी को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पुजारी का नाम चंदन पांडेय है। सपा कार्यालय में 11 ब्राह्मणों ने पूजा कराई थी।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Ajir Yadav ने 5 जुलाई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, “पुजारी का नाम चंदन कुशवाहा है। यज़मान के रूप में अखिलेश यादव का समाजवादी परिवार बैठा है। ज्ञान और धर्म का कॉपीराइट छीना जा रहा है। ठेकेदारी खत्म हो रही है। इस सांस्कृतिक बगावत को स्वीकार कर के शुभकामना दीजिए।

वीडियो में सपा नेताओं को हवन करते हुए देखा जा सकता है।

azamgarh pda bhawan puja pujari name

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले 4 जुलाई का दैनिक जागरण का आजमगढ़ संस्करण देखा। इसमें छपी खबर के अनुसार, सपा कार्यालय में 11 ब्राह्मणों ने पूजा कर प्रवेश कराया। आलीशान पांच कमरों वाले इस भवन में बालकनी के साथ लॉबी भी है। अखिलेश यादव ने एक हजार सीटर सेमिनार हाल का भूमिपूजन किया। यह अत्याधुनिक हाल होगा। इसमें कई कमरे होंगे। सपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।

azamgarh pda bhawan puja pujari name

दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 22 घंटे पहले छपी वीडियो न्यूज के अनुसार, “आजमगढ़ में बने सपा कार्यालय का नाम पीडीए भवन दिया गया है। वहां अखिलेश के दौरे से पहले कई ब्राह्मण परिवारों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इस भवन की पूजा पंडित चंदन पांडेय ने की। चंदन ने बताया, इटावा की घटना से सभी ब्राह्मण डरे हुए हैं। डेढ़ महीने पहले कार्यक्रम तय हुआ था और तीन बार बुलाया गया था। ब्राह्मण परोपकारी होता है। भड़काने वाला नहीं। हम वहां भगवान की पूजा करने गए थे, अखिलेश यादव की नहीं।”

azamgarh pda bhawan puja pujari name

इसमें सपा नेताओं की पूजा वाली वीडियो क्लिप से मिलते-जुलते कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है। इसमें वायरल क्लिप के सपा नेता दिख रहे हैं।

इस बारे में आजमगढ़ में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि कार्यालय की पूजा कराने वाले पुजारी का नाम चंदन पांडे है। सोशल मीडिया पर गलत नाम वायरल किया जा रहा है।

गलत पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। प्रयागराज के रहने वाले यूजर के एक हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: आजमगढ़ में सपा कार्यालय ‘पीडीए भवन’ की पूजा कराने वाले पुजारी को लेकर गलत दावा वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments