नई दिल्ली (Vishvas News)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग लिस्ट का पुनरीक्षण काम तेजी से चल रहा है,ताकि पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके और अपात्रों को हटाया जा सके। 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
इसी बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 21 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। दावे में आगे कहा गया कि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। अभी तक बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज डी न्यूज केवल सच ने एक जुलाई को एक पोस्ट में दावा किया, “बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान। बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण का मतदान 21 अक्तूबर को होगा और आख़िरी चरण का मतदान होगा 20 नवंबर को, जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा।”

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। कीवर्ड से सर्च करने पर हमें हमें लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम पर एक खबर मिली। 2 जुलाई को पब्लिश एक खबर में बताया गया, “चुनाव आयोग के बयान में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच कराने और रिजल्ट 24 नवंबर को घोषित होने की खबरें चल रही हैं। यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। सच्चाई यह है कि देश में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की जाती हैं। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी तरह की तारीख या चरणों की जानकारी का प्रचार करना गैरकानूनी है और मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है।” पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें बिहार के चुनाव आयोग की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट में वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए विस्तार से बताया गया, “विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी। सच्चाई यह है कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्धारित और घोषित की जाती हैं। सावधानी बरतें। किसी भी अनौपचारिक या सोशल मीडिया स्रोत से प्राप्त चुनाव कार्यक्रम की जानकारी पर विश्वास न करें।”
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, बिहार के राज्य ब्यूरो प्रमुख अरुण अशेष से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने भी वायरल पोस्ट में किए गए दावे को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी चुनाव की तारीखों की कोई घोषणा नहीं हुई है।
जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक पेज को बिहार के समस्तीपुर से संचालित किया जाता है। इसे 49 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के नाम पर वायरल हुई पोस्ट फर्जी साबित हुई। अभी तक चुनाव आयोग की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
The post Fact Check : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का नहीं हुआ एलान, फर्जी पोस्ट वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments