What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: यूपी के मुख्यमंत्री आवास में लगी अखिलेश यादव की तस्वीर को गुरुद्वारा का बताकर भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। फोटो में सीएम योगी को पगड़ी पहनकर माथा टेकते हुए देखा जा सकता है। जहां योगी ऐसा कर रहे हैं वहीं सामने की दीवार पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे, वहां पर अखिलेश यादव की तस्वीर पहले से लगी हुई थी। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर गुरुद्वारा की नहीं, बल्कि लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास की है। वहां पर अखिलेश यादव सहित उत्तर प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेताओं की तस्वीर लगी हुई है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘पिंटू यादव’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कल सीएम योगी गुरुद्वारा गए थे वहां अखिलेश जी की पहले से ही तस्वीर लगी थी।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सीएम योगी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगलाना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी पोस्ट उनके एक्स अकाउंट पर मिली। 12 जुलाई 2025 को कई तस्वीर को शेयर करते हुए लखनऊ स्थित सीएम आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगमन की जानकारी दी गई है। पोस्ट में वायरल तस्वीर भी मौजूद है। कैप्शन में लिखा गया है, “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ।”

हमें यूपी सीएमओ के आधिकारिक एक्स पर भी दावे से जुड़ी एक पोस्ट मिली। 12 जुलाई 2025 को कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “सीएम योगी ने सनातन धर्म के रक्षक, महान बलिदानी साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित ‘श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा’ (श्री गुरु सिंह सभा, लखनऊ से गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब, दिल्ली तक) का आज जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल!”

पड़ताल के दौरान हमें ‘श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का एक वीडियो इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 12 जुलाई 2025 को शेयर किया गया था। वीडियो में सीएम योगी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सीएम आवास के अंदर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में 2.46 मिनट पर देखा जा सकता है कि आवास में अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें मौजूद हैं।

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 12 जुलाई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले संदेश यात्रा का मुख्यमंत्री आवास से शुभारंभ किया। यात्रा लखनऊ से प्रारंभ होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के चांदनी चौक, शीशगंज के गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगी।”

अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर सीएम आवास की है और वहां पर कई अन्य नेताओं की तस्वीरें मौजूद हैं।

अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। यूजर एक विचारधारा से प्रेरित पोस्ट को शेयर करता है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर गुरुद्वारा की नहीं, बल्कि लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास की है। वहां पर अखिलेश यादव सहित उत्तर प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेताओं की तस्वीर लगी हुई है।

The post Fact Check: यूपी के मुख्यमंत्री आवास में लगी अखिलेश यादव की तस्वीर को गुरुद्वारा का बताकर भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments