नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बारिश के मौसम में देश के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हुई है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रिपोर्टर को रिपोर्टिंग के दौरान सड़क पर भरे गंदे पानी में गिरते हुए दिखाया गया है। इसके साथ में दावा किया जा रहा है कि शिवपुरी की एक पत्रकार कवरेज के दौरान घायल हो गईं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो एआई जेनरेटेड है, जिसे वास्तविक समझकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। शिवपुरी की जिन पत्रकार का यह वीडियो बताया जा रहा है, उन्होंने इस दावे को गलत बताया है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘विराट वसुंधरा’ ने 10 जुलाई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “पत्रकार मैडम को संभलकर कवरेज करना था गिर गईं नाली में ,,,, पत्रकारिता करना काफी जोखिम वाला काम है खासकर जब फिल्ड कवरेज के दौरान हमारी नजर कैमरे की तरफ होती है और दुर्घटना कुछ इस तरह हो जाती है जैसे कथित शिवपुरी की पत्रकार का हुआ है कवरेज के दौरान पैर फिसलने से घायल हुईं हैं बताया जाता है कि मैडम फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं…“

फेसबुक यूजर Nepal Singh Baghel ने 10 जुलाई को इस वीडियो को शिवपुरी की पत्रकार मनिका शर्मा का बताते हुए पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है।

यूट्यूब चैनल champion Sahab पर 9 जुलाई को इस वीडियो को दिल्ली की घटना बताते हुए अपलोड (आर्काइव लिंक) किया गया है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें महिला रिपोर्टर की आंखें स्वाभाविक नहीं दिख रही है। क्लिप के आखिरी हिस्से में उसकी पलकें नहीं झपक रही हैं और आंखें बड़ी दिख रही हैं। पानी में गिरने के बावजूद रिपोर्टर के कपड़े सूखे से लग रहे हैं। इससे हमें वीडियो के असली होने पर शक हुआ।

हमने इस क्लिप के असली वर्जन को सर्च किया तो इंस्टाग्राम यूजर bhairalbillu की प्रोफाइल पर ऑरिजनल क्लिप मिली। इसे 5 जुलाई को अपलोड किया गया है।

हालांकि, पोस्ट में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कमेंट में कुछ यूजर्स ने इसे रियल तो कुछ ने इसे फेक बताया है। अकाउंट में इस तरह की कई और वीडियो भी पोस्ट की गई हैं, जो देखने पर डिजिटली क्रिएटेड लग रही हैं। बायो में इंस्टाग्राम यूजर viral_bisht को इसका क्रिएटर बताया गया है।

इसी प्रोाफइल पर 10 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें इंस्टाग्राम यूजर viral_bisht को टैग किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह वीडियो एआई जेनरेटेड है।

इस बारे में हमने इंस्टा यूजर viral_bisht यानी मयंक बिस्ट से संपर्क किया। मयंक ने बताया कि यह उनकी ऑरिजनल वीडियो है।
वीडियो का एक कीफ्रेम निकालकर उसे हमने एआई इमेज डिटेक्शन टूल वाजइटएआई से चेक किया तो इसमें इसे एआई संभावित बताया गया।

वीडियो की जांच के लिए हमने हमारे सहयोगी डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने पर पता चलता है कि जब रिपोर्टर डूबने लगती है तो उसकी आंखें बाहर निकल आती हैं और कुछ क्षण के लिए उसकी पलकें गायब हो जाती हैं, जिससे उसका रूप अस्वाभाविक हो जाता है। वीडियो की धीमी गति से देखने पर उसकी उंगलियां एक-दूसरे से चिपकी हुई लगती हैं।
इसके बाद हमने शिवपुरी की पत्रकार मनिका शर्मा से बात की। उनका कहना है कि यह उनका वीडियो नहीं है। वह हाल ही में घर में गिरकर चोटिल हो गई थी। उनको चिढ़ाने के लिए यह वीडियो पोस्ट की गई थी, जिसे लोगों ने असली समझ लिया।
एआई जेनरेटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 14 हजार फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: महिला रिपोर्टर का गंदे पानी में गिरने का वीडियो AI क्रिएटेड है, दिल्ली व शिवपुरी से नहीं है कोई संबंध appeared first on Vishvas News.
0 Comments