What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : ‘सरदार जी 3’ फिल्म के बाद नहीं की दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर और कृति सैनन के साथ बात, वीडियो पुराना है 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल हो रहे हैं। अब इसी से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्हें करीना कपूर, कृति सेनन और रिया कपूर से वीडियो कॉल पर बात करते देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। दरअसल, दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो साल 2024 का है, जब दिलजीत फिल्म ‘क्रू’ की रिलीज से पहले फिल्म के कलाकारों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव हुए थे। लोग अब उसी पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट में क्या है?

फेसबुक पेज ऑल इंडिया न्यूज लाइव ने 3 जुलाई 2025 को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “दोआंझा आला नी टलदा! अब वीडियो कॉल में जोड़ ली करीना कपूर,रिया कपूर और कृति सैनन”

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। हमें punjabi.abplive.com वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 28 मार्च 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘क्रू’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और फिल्म की डायरेक्टर रिया कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए और सभी ने बहुत सारी बातें की।”

वायरल वीडियो सवेरा स्टार टॉक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो 28 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो फिल्म ‘क्रू’ के दौरान हुए इंस्टाग्राम लाइव का है।

इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने 27 मार्च 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।

वीडियो से संबंधित अन्य पोस्ट यहां देखें।

बता दें कि फिल्म सरदार जी 3 को लेकर दिलजीत दोसांझ का काफी विवाद हो रहा है। असल में, दिलजीत की इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अभिनय किया है, जिस पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ से जुड़े कई दावे वायरल हुए हैं। जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

हमने वीडियो को दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुराना है और फिल्म ‘क्रू’ के दौरान का है। उस समय सभी कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर दिलजीत दोसांझ से बात की थी।

अंत में हमने वीडियो शेयर करने वाले यूजर की जांच की तो पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है।

The post Fact Check : ‘सरदार जी 3’ फिल्म के बाद नहीं की दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर और कृति सैनन के साथ बात, वीडियो पुराना है  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments