What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: राजौरी में सेना के जवानों पर फिदायीन हमले का दावा झूठा, सेना ने बताया फेक

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी एवं भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही हैं। विश्वास न्यूज ऐसी ही कुछ पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के जवानों पर फिदायीन हमला हुआ है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा झूठा निकला। सेना की तरफ से भी इसे फेक बताया गया है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Lalluram ने 8 मई को पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर दावा किया, “राजौरी में भारतीय सेना पर फिदायीन हमला, 120 ब्रिगेड को बनाया गया निशाना

fidayeen attack on amry in rajouri post is fake

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। 8 मई को एएनआई के एक्स हैंडल से इसको लेकर पोस्ट की गई है। इसमें लिखा है, “पठानकोट या राजौरी में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलों के संबंध में समाचार रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी हैं: सेना के अधिकारी”

दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर 12 घंटे पहले अपलोड वीडियो न्यूज में इस दावे को झूठा बताया गया है।

पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल से भी 8 मई को पोस्ट कर इस दावे को फेक बताया गया है।

इस बारे में जम्मू में जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्त्वाल का कहना है कि पठानकोट या राजौरी में आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमले का दावा पूरी तरह झूठा है।

राजौरी में दैनिक जागरण के रिपोर्टर गगन कोहली ने भी इस दावे को झूठा बताया है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

9 मई को भारतीय सेना के एक्स हैंडल ADG PI – INDIAN ARMY से एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर लिखा गया है,
“ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तानी सेना ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (CFVs) किया है। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।”

इससे पहले इसी हैंडल से पीआईबी की प्रेस रिलीज पोस्ट की गई है। प्रेस रिलीज के अनुसार, “7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने अपनी कार्रवाई को नपी-तुली और गैर-भड़काऊ बताया था। इसमें साफ किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना नहीं बनाया गया है।”

इसमें यह भी लिखा है, “7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को नाकाम कर दिया गया। आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है।”

प्रेस रिलीज में दिया गया है, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद 6 मई की देर रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें किसी भी पाक सैन्य केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया था।

Operation Sindoor

भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठा दावा करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 12 लाख फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: राजौरी में सेना के जवानों पर फिदायीन हमले का दावा झूठा, सेना ने बताया फेक appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments