नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दुर्घटनाग्रस्त विमानों की तस्वीरें और वीडियो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि इस ऑपरेशन से जोड़कर शेयर की जा रही एक तस्वीर पंजाब के मोगा में मई 2021 में वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की है, जबकि दूसरी फोटो सितंबर 2024 को राजस्थान के बाड़मेर में गिरे मिग-29 की है। वहीं, वायरल वीडियो अप्रैल में पाकिस्तान में क्रैश हुए पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट का है। इन फोटो और वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट
एक्स यूजर @Farhan_Kiyani ने 7 मई को दो तस्वीरों को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए दावा किया,
“बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़! विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की: बहावलपुर के पास एक राफेल को पाकिस्तानी पीएल-15 ने टक्कर मार दी और वह जलकर राख हो गया! पायलट की मौत की पुष्टि हुई – यह एक सिंगल-सीटर विमान था।” (अनुवाद)
एक्स यूजर @CPEC_UPDATE ने 7 मई को एक वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए ऐसा ही दावा किया है। वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट के मलबे को देखा जा सकता है।

इन तस्वीरों को कुछ पाकिस्तानी यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें।

पड़ताल
एक्स यूजर @Farhan_Kiyani ने दुर्घटनाग्रस्त दो विमानों की तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली तस्वीर
इनमें से पहली तस्वीर को हमने गूगल लेंस से सर्च किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 21 मई 2021 को पब्लिश खबर में इस तस्वीर को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, पंजाब के मोगा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई थी।

दोनों तस्वीरों के कोलाज को यहां देखा जा सकता है।

21 मई 2021 को दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है।
हमने दैनिक जागरण में इस रिपोर्ट को कवर करने वाले मोगा के रिपोर्टर मनप्रीत से संपर्क कर उनको वायरल तस्वीर भेजी। उनका कहना है कि यह हादसा मई 2021 में मोगा के लंगयाना गांव में रात को हुआ था। इसमें पायलट शहीद हो गया था।
दूसरी तस्वीर
दूसरी फोटो को जब हमने गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया तो इससे संबंधित वीडियो हमें 2 सितंबर 2024 को न्यूज एजेंसी आईएएनएस के एक्स हैंडल पर मिला। इसके अनुसार, बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं: भारतीय वायुसेना।
3 सितंबर 2024 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है। इसमें घटना से संबंधित तस्वीर भी अपलोड है।

वायरल तस्वीर और एनडीटीवी की वेबसाइट की तस्वीर एक जैसी हैं।

इस बारे में बाड़मेर में इस स्टोरी को कवर करने वाल एनडीटीवी के रिपोर्टर राजू माली का कहना है कि पिछले साल सितंबर में नागड़ा गांव के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वायरल तस्वीर उसी हादसे की है।
वीडियो
एक्स यूजर @CPEC_UPDATE की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो इंस्टाग्राम यूजर airfighters की प्रोफाइल पर मिला। इसे 16 अप्रैल को पोस्ट किया गया है। इसके साथ में जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान वायु सेना का मिराज वी आरओएसई विमान वेहारी के रत्ता टिब्बा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

इसमें और वायरल वीडियो में दिख रहे लोग और लोकेशन एक ही है।

Roya News English के यूट्यूब चैनल पर 15 अप्रैल को इस घटना से संबंधित वीडियो न्यूज को अपलोड किया गया है। इसमें भी वीडियो को पाकिस्तानी वायुसेना के विमान का बताया गया है।
इस बारे में पाकिस्तान की जर्नलिस्ट फरवा वहीद का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।
पीआईबी की प्रेस रिलीज के अनुसार, भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इन जगहों पर भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी। इसमें किसी भी सैन्य केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है। पहलगाम हमले के बाद यह कार्रवाई की गई है।

पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फेक और भ्रामक पोस्ट वायरल हुई हैं। विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
The post Fact Check: पाकिस्तानी यूजर्स दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों की पुरानी तस्वीरें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ कर रहे शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments