What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : गाजा पर हमले में हुए घायलों के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर फैलाया जा रहा झूठ

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतं‍की शिविरों को निशाना बनाया। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो को पाकिस्तानी कार्रवाई का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में क्षतिग्रस्त इमारत और घायलों को देखा जा सकता है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा गलत साबित हुआ। पड़ताल में वायरल वीडियो गाजा सिटी का साबित हुआ। वहां के दर अल-अकरम स्‍कूल में बमबारी के बाद कई लोगों की मौत हो गई थी।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर नवनीत कुमार सिंह ने 7 मई को एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, “मित्रो तबाही का दूसरा नाम भारतीय सेना हैं, घर में घुसकर मारा है कब्र तुम्हारी खोदी हैं, दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी हैं!”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें एक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर यही वीडियो 4 अप्रैल 2025 को अपलोड मिला। इसे गाजा के एक युवक ने अपलोड करते हुए दुनिया से उनका साथ देने की अपील की थी। इस वीडियो को यहां देखा जा सकता है।

घटना से जुड़ा एक वीडियो हमें गाजा में रहने वालीं नसमा अलीजमाला नाम की यूजर के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर मिला। इसे 4 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इसमें वीडियो को गाजा के दार अल-अकरम स्कूल का बताया गया।

सर्च के दौरान हमें बीबीसी पर एक खबर मिली। 4 अप्रैल की इस खबर में बताया गया कि उत्तरी गाजा में तुफ्फा जिले में दार अल-अरकम स्कूल पर हमला किया गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। कई लोग मारे भी गए।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गाजा में रहने वालीं नसमा अलीजमाला से संपर्क किया। उन्‍होंने हमें पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो गाजा का ही है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि अप्रैल में गाजा में एक स्‍कूल पर हुए हमले के घायलों के वीडियो को कुछ लोग पाकिस्‍तान का बताकर झूठ फैला रहे हैं। इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।

The post Fact Check : गाजा पर हमले में हुए घायलों के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर फैलाया जा रहा झूठ appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments