What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: विधायक की पुलिसकर्मियों से मारपीट के दावे से वायरल वीडियो फेक, दोनों क्लिप्स अलग-अलग मामलों की हैं

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो क्लिप्स को मर्ज किया गया है। पहली क्लिप में पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी क्लिप में एक अन्य शख्स को पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा, जिसका पता चलने के बाद क्षेत्र के विधायक ने थाने में पुलिसकर्मी को सबक सिखाया।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि दोनों वीडियो क्लिप्स अलग-अलग मामलों की हैं। पहली क्लिप सितंबर 2022 की यूपी की बागपत की है, जहां भतीजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। वहीं, दूसरी क्लिप कर्नाटक के मांड्या जिले की है, जहां दिसंबर 2024 में भूमि विवाद के मामले में आरोपी ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी। आरोपी विधायक नहीं, बल्कि पूर्व म्यूनिसिपल अध्यक्ष का बेटा था। सोशल मीडिया पर दोनों अलग-अलग मामलों की क्लिप्स को मर्ज कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर facts_premi_390 ने 24 मई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “विधायक ने थाने में घुसकर निकाली Police की अकड़।

पड़ताल

वायरल वीडियो को दो क्ल्प्सि को मर्ज करके बनाया गया है। दोनों क्ल्प्सि को हमने एक-एक करके चेक किया।

पहला वीडियो

पहले वीडियो में पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। साथ में बताया गया है कि यह व्यक्ति थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने आया था, जहां पुलिस वाले ने उसको थप्पड़ मार दिया।

वायरल क्लिप का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर एएनआई यूपी/उत्तराखंड के एक्स हैंडल से 18 सितंबर 2022 को वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश के बिनौली थाने के इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भतीजी की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराने आए व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है।

18 सितंबर को इसी हैंडल से बागपत के तत्कालीन एसपी नीरज जादौन का बयान पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कल शाम का है, जब ग्रामीणों से सूचना मिली कि बिनौली थाने के इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिवार (जो गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे) के साथ बदसलूकी की। सीओ सिटी को इसकी जांच के निर्देश दिए गए: एसपी बागपत”

इसी पोस्ट में यह भी लिखा है, “जांच में सामने आया कि दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की है। इस पर कार्रवाई करते हुए दरोगा को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है: नीरज कुमार जादौन, एसपी बागपत”

19 सितंबर 2022 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में भी इस वायरल वीडियो के बारे में पढ़ा जा सकता है।

MLA beat police inspector in police thana fake claim viral

इस बारे में बागपत में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी अंशु सिंह का कहना है कि यह बिनौली थाने का पुराना मामला है। इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

दूसरी क्लिप

वायरल वीडियो की दूसरी क्लिप में एक शख्स को पुलिस से हाथापाई करते देखा जा सकता है। इसे विधायक का वीडियो बताकर शेयर किया गया है। इसे पहले भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए शेयर किया गया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। उस दौरान की जांच में हमें पता चला था कि वीडियो मांड्या जिले के पांडवपुरा टाउन थाने में हुई घटना का था, जहां भूमि विवाद के मामले में पूर्व म्यूनिसिपल अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। वहां विवाद होने पर आरोपी और पुलिसकर्मियों में मारपीट हो गई थी।

जांच में हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में उसके विधायक होने का जिक्र नहीं मिला था।

इससे साबित होता है कि दोनों क्लिप्स अलग-अलग मामलों की हैं। इन्हें मर्ज करके गलत दावे से वायरल किया जा रहा है। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले इंस्टा यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 100 फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: विधायक की पुलिसकर्मियों से मारपीट के दावे से वायरल वीडियो फेक, दोनों क्लिप्स अलग-अलग मामलों की हैं appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments