नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत की करवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी, पुंछ, उड़ी और कुपवाड़ा में एलओसी पर नागरिक ठिकानों पर गोलीबारी की। जिसमे कई लोगों की जाने चली गईं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जगह पर जोरदार धमाका होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारत की सियालकोट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई कार्रवाई के बाद का है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किए जा रहे वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। यह वीडियो मुंबई के धारावी में ट्रक में रखे सिलिंडरों में आग लगने से जुड़ा हुआ है। मुंबई के वीडियो को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने ‘प्रकाश डेरु कुकरोद’ ने 8 मई को वायरल पोस्ट (आर्काइव) को शेयर करते हुए लिखा, “पूंछ का बदला सियालकोट से। जय हिंद।”
इस पोस्ट को एक्स पर भी कई यूजर सामान्य दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो कई इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर 25 मार्च 2025 को शेयर किया हुआ मिला। यहां वीडियो को मुंबई के धारावी का बताया गया है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें इसी से मिलता-जुलता वीडियो द डेली इंडिया न्यूज़ के फेसबुक पेज पर 25 मार्च को अपलोड किया हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, “धारावी में नेचर पार्क के पास एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 10 से ज़्यादा सिलेंडर फटे हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) आग पर काबू पाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।”
न्यूज सर्च किये जाने पर हमें इससे मिलता- जुलता वीडियो एबीपी मांझा के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2025 को धारावी मुंबई के ही हवाले से अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
वहीं, इकोनॉमिक टाइम्स डॉट इंडिया टाइम्स की खबर के मुतबिक, सायन-धारावी लिंक रोड पर धारावी बस डिपो के पास एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक खड़े ट्रक में रात करीब 9:50 बजे आग लग गई। 20 से ज़्यादा सिलेंडरों में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग एक सिलेंडर से लीकेज के कारण लगी थी। घटनास्थल के पास नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने मुंबई फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) रवींद्र अंबुलगेकर से संपर्क साधा और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुंबई के धारावी में लगी आग से संबंधित वीडियो है, इसका मौजूदा मामले से कोई लेना- देना नहीं है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का वह प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल था, जहां पहलगाम हमले के आतंकी प्रशिक्षित हुए थे। भारत ने इसे आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक जवाबी कार्रवाई बताया। इस मामले में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा की गई प्रेस ब्रीफिंग पर पूरी जानकारी दैनिक जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज द्वारा पाकिस्तान को लेकर किये गए फैक्ट चेक्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने ‘प्रकाश डेरु कुकरोद’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस यूजर को सात हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किए जा रहे वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। यह वीडियो मुंबई के धारावी में ट्रक में रखे सिलिंडरों में आग लगने से जुड़ा हुआ है। मुंबई के वीडियो को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
The post Fact Check : सियालकोट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो मुंबई में लगी आग का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments