What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत हुए ‘भारी’ नुकसान के दावे के साथ वायरल CNN का इन्फोग्राफिक्स FAKE है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए उस पर एयर स्ट्राइक की। रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन सभी ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसे भारत ने निशाना बनाया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के नाम से वायरल एक इन्फोग्राफिक्स को शेयर कर रहे हैं, जिसमें यह दावा किया गया है सेना, टैंक, लड़ाकू विमान, ड्रोन्स और एयर डिफेंस सिस्टम के मामले में भारत का कथित नुकसान पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक और दुष्रचार पाया। सीएनएन के नाम से वायरल हो रहा यह इन्फोग्राफिक्स फेक और मनगढ़ंत है। सीएनएन ने इसका खंडन किया है। साथ ही में इसमें किए गए दावे को सरकार ने फेक बताया है। बताते चलें कि भारत सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के ऑपरेशनल डिटेल्स को अभी तक जारी नहीं किया गया है।

साथ ही पाकिस्तान ने अपने प्रोपेगेंडा के तहत जिस आदमपुर एयर बेस को तबाह किए जाने का दावा किया था, आज वहां प्रधानमंत्री ने जाकर जवानों से मुलाकात की। इस मुलाकात की जारी तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एयर बेस के साथ-साथ वहां लड़ाकू विमान और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Harsh Chhikara’ ने वायरल इन्फोग्राफिक्स (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “अगर ये सच है तो बहुत बुरा है ,अगर ये झूठ है तो सरकार को इस चैनल को बैन करना चाहिए ।अगर बैन नहीं करती है तो लोग सच मानेंगे।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस इन्फोग्राफिक्स को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

सामान्य की-वर्ड और न्यूज सर्च में हमें सीएनएन के किसी भी आधिकारिक हैंडल पर ऐसा कोई इन्फोग्राफिक्स नहीं मिला। इसके बाद हमने इस ग्राफिक्स को लेकर सीएनएन से ईमेल के जरिए संपर्क किया।

सीएनएन के प्रवक्ता ने इस इन्फोग्राफिक्स को ‘फेक’ बताते हुए कहा, “सीएनएन ने किसी भी समय इस तरह के इन्फोग्राफिक्स को ब्रॉडकास्ट नहीं किया है।”

हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल इन्फोग्राफिक्स फेक और क्रिएटेड है।  पीआईबी ने इस इन्फोग्राफिक्स को क्रिएटेड और फेक बताया है।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में कुल नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।

भारत सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में इन ठिकानों का जिक्र है।

सोमवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस (डीजीएमओ) के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल ए के भारती ने यह स्पष्ट किया कि भारत के सभी मिलिट्री बेस पूरी तरह से सक्रिय और सुचारू रूप से परिचालन में हैं।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक पत्रकार के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि इस लड़ाई के डिटेल्स को अभी शेयर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसमें काफी ऑपरेशन डिटेल्स शामिल हैं ।

इसी मामले में एक अन्य पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एयर मार्शल ए के भारती ने कहा था, “हम लड़ाई की स्थिति में हैं और इसमें नुकसान होता है। हालांकि, हमने हमारे सभी उद्देश्यों को पूरा किया हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं।”

हमारी पड़ताल से साफ है कि वायरल इन्फोग्राफिक्स में किया गया दावा भी गलत है, क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक विवरण जारी नहीं किया गया है।

12 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आज प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयर बेस पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने प्रोपेगेंडा के तहत यह दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरपुर को तबाह कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस दौरे की तस्वीरों को जारी किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में बिल्कुल  सक्रिय एयर बेस, वहां तैनात एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू विमानों की तैनाती को देखा जा सकता है।

वायरल ग्राफिक्स में भारत के एक एयर डिफेंस के तबाह होने का संदर्भ यही है।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक किया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान को यहां पढ़ा जा सकता है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है।

सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने आठ और नौ मई को भारत के अलग-अलग इलाकों में ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला किया, जिसे सेना ने विफल कर दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की तरफ से सुनियोजित प्रोगेगेंडा के तहत फेक और भ्रामक दावे किए जा रहे हैं, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के नाम से वायरल हो रहा इन्फोग्राफिक्स फेक और क्रिएटेड है, जिसमें पाकिस्तान के मुकाबले भारत को लड़ाकू विमानों, एयर बेस, ड्रोन्स, टैंक और एयर डिफेंस के मामले में हुए भारी नुकसान का दावा किया गया है।

The post Fact Check: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत हुए ‘भारी’ नुकसान के दावे के साथ वायरल CNN का इन्फोग्राफिक्स FAKE है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments