What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने की थी मॉक ड्रिल, आतंकियों के पकड़े जाने का दावा गलत

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के बीच उत्तराखंड के कैंची धाम को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें शेयर किए गए वीडियो में सुरक्षाबल के जवानों को कुछ लोगों को पकड़कर ले जाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में ‘भारत माता की जय’ के नारे को भी सुना जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि कैंची धाम में 10 मई को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने नाटकीय तौर पर दो ‘आतंकियों’ को मार गिराया, जबकि तीन को पकड़ लिया। मॉक ड्रिल के वीडियो को यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर sanatani__hindu_444 ने 12 मई को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए।

Kainchi Dham Uttarakhand Security Mock Drill Misidentified as Terrorist Arrest

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। pyarauttarakhand.com_ इंस्टा यूजर ने 12 मई को वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि कैंची धाम में मॉक ड्रिल की गई थी। उसके वीडियो को भ्रामक तरीके से आतंकी हमले का बताकर पोस्ट किया जा रहा है।

 Kainchi Dham Uttarakhand Security Mock Drill Misidentified as Terrorist Arrest

न्यूज 18 की वेबसाइट पर 11 मई को इससे संबंधित खबर छपी है। इसके मुताबिक, नैनीताल स्थित कैंची धाम क्षेत्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), अग्निशमन विभाग, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) शामिल रहे।  इसके तहत सुरक्षाबलों ने नाटकीय तौर पर दो ‘आतंकवादियों’ को मार गिराया, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया। इसके जरिए न सिर्फ सुरक्षाबलों की तत्परता जांची गई, बल्कि संभावित खतरों से निपटने की रणनीति को भी परखा गया।

Kainchi Dham Uttarakhand Security Mock Drill Misidentified as Terrorist Arrest

खबर में मॉक ड्रिल का वीडियो भी अपलोड किया गया है। इसमें और वायरल वीडियो में सुरक्षाबलों की गिरफ्त में दिख रहे तीनों युवक और लोकेशन एक जैसी दिख रही है।

Kainchi Dham Uttarakhand Security Mock Drill Misidentified as Terrorist Arrest

दैनिक जागरण के नैनीताल संस्करण में भी 11 मई को इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, कैंची धाम परिसर में किसी भी संभावति खतरे से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल हुई। इसमें दो ‘आतंकियों’ को नाटकीय तौर पर मार गिराने और तीन को पकड़ने की बात लिखी है।

Kainchi Dham Uttarakhand Security Mock Drill Misidentified as Terrorist Arrest

इस बारे में हमने नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से संपर्क किया। उन्होंने इसे मॉक ड्रिल का वीडियो बताया।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने भी इसे मॉक ड्रिल का वीडियो बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है।

वीडियो को गलत दावे से शेयर करने वाले इंस्टा यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने की थी मॉक ड्रिल, आतंकियों के पकड़े जाने का दावा गलत appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments