नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। हाल ही में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया, जहाँ एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर डाली। अब इस घटना से जोड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें जलती हुई चिता के पास खड़ी एक महिला को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने इस दावे की जांच की और पाया कि तस्वीर का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर दिल्ली की एक अदाकारा और मीडिया प्रोफेशनल के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान ली गई थी और इसका मध्य प्रदेश की घटना से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट में क्या है?
इंस्टाग्राम यूजर ‘eksutta’ और ‘69harami’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भोपाल: मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों के बीच विवाद ने लोगों को चौंका दिया। उन्होंने शव को दो हिस्सों में काटने और अलग-अलग दाह संस्कार करने का प्रस्ताव दिया। यह घटना रविवार को 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की मौत के बाद टीकमगढ़ जिले के ताल लिधोरा गांव में हुई। उनके दो बेटों दामोदर सिंह और किशन सिंह के बीच विवाद पैदा हो गया। दामोदर, जिन्होंने अपने बीमार पिता की देखभाल की थी, अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, जब किशन अपने परिवार के साथ पहुंचे और खुद ही अंतिम संस्कार करने पर जोर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किशन ने प्रस्तावित किया कि शव को दो हिस्सों में विभाजित किया जाये ताकि प्रत्येक अलग-अलग दाह संस्कार कर सके। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की दलीलों के बावजूद, वह अड़े रहे और शव को लगभग पांच घंटे तक घर के बाहर ही पड़ा रहने दिया।”

पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने कीवर्ड सर्च किया। हमें 3 फरवरी, 2025 को इंडिया टीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था, “मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है। पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गांव में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली, जिससे लोग स्तब्ध रह गए। यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ।”
हमें इस मामले पर कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं, लेकिन किसी में भी घटना की तस्वीर शामिल नहीं थीं।
रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करने पर, हमें वायरल तस्वीर ‘mukesh_saxenabandhu’ नाम के हैंडल पर 26 नवंबर, 2024 को अपलोड मिली। यह तस्वीर मुकेश कुमार सक्सेना के अंतिम संस्कार की थी।

इस पेज पर मुकेश कुमार सक्सेना के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी देने के लिए शेयर किये गए एक पोस्ट में उनकी बेटी नाम्या सक्सेना के बारे में भी बताया गया था। हमने नाम्या से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि की कि यह तस्वीर उनके पिता के अंतिम संस्कार के दौरान ली गई थी, जिनका निधन 10 नवंबर, 2024 को हुआ था।

नाम्या एक अभिनेत्री और जागरण न्यू मीडिया में प्रोड्यूसर हैं। विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे पिता के अंतिम संस्कार की तस्वीर है। यह हमारे परिवार के लिए एक निजी दुख का पल था, जिसे बिना हमारी इजाजत के बिना इस्तेमाल किया गया और गलत तरीके से पेश किया गया। इससे मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है और मुझे बहुत दुख पहुंचा है।”
इंस्टाग्राम यूजर ‘eksutta’ जिसने वायरल पोस्ट को भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया है, उसके 4.5 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: MP में पिता की मौत के बाद शव के टुकड़े करने की घटना से संबंधित नहीं है यह अंतिम संस्कार की तस्वीर appeared first on Vishvas News.
0 Comments