What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: बिहार के मोतिहारी में भूकंप के दावे से नेपाल का पुराना वीडियो हुआ शेयर

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। नेपाल-तिब्बत सीमा पर 7 जनवरी को आए भूकंप के झटकों का असर बिहार के भी कई हिस्सों में देखा गया था। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सड़क पर दरारों को देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स वीडियो को बिहार के मोतिहारी का बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि तिब्बत में आए भूकंप का असर मोतिहारी में भी देखने को मिला था, लेकिन पोस्ट के साथ वायरल वीडियो नेपाल में अप्रैल 2015 में आए भूकंप का है। उस दौरान काठमांडू में सड़क पर दरारें देखी गई थीं। इसका मोतिहारी से कोई संबंध नहीं है।

वायरल पोस्ट

इंस्टा यूजर pawan_kushwaha1723 ने 7 जनवरी 2025 को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया। इसके साथ में लिखा है, “मोतिहारी- पूरे जिले में अभी भूकम्प से हिला धरती, लोगो मे दहशत, घर से बाहर निकले लोग

earthquake in motihari bihar

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले मोतिहारी में भूकंप के झटकों के बारे में गूगल पर सर्च किया। आज तक के फेसबुक पेज पर 7 जनवरी को अपलोड वीडियो न्यूज में बताया गया है कि 7 जनवरी की सुबह नेपाल में 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास बताया गया है। बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर समेत कई जिलों में भकूंप के झटके महसूस किए गए थे।

earthquake in motihari bihar

इसके बाद हमने वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। CGTN यूट्यूब चैनल पर 26 अप्रैल 2015 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड मिली। इसमें वायरल वीडियो क्लिप को भी देखा जा सकता है। इसमें बताया गया है कि नेपाल में आए भूकंप के बाद भारत के पंजाब में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।

26 अप्रैल 2025 को द गार्जियन में छपी वीडियो न्यूज के अनुसार, नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद एक चौंकाने वाले वीडियो में सड़क के बीच में बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं। भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,900 से अधिक हो गई है।

earthquake in nepal

द टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर भी 25 अप्रैल 2015 को इस वीडिया क्लिप को देखा जा सकता है। इसे नेपाल के काठमांडू में आए भूकंप का बताया जा रहा है।

इस बारे में नेपाल के स्वतंत्र पत्रकार अनुज अरोड़ा का कहना है कि यह काठमांडू का पुराना वीडियो है। इसका अभी आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

नेपाल के पुराने वीडियो को मोतिहारी का बताने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 1227 फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: बिहार के मोतिहारी में भूकंप के दावे से नेपाल का पुराना वीडियो हुआ शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments