नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक जगह पर इकट्ठा होकर नमाज पढ़ते लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में कई लोगों ने इकट्ठा होकर खुले में नमाज पढ़ी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में यह वीडिया महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि तेलंगाना के शंकरपल्ली का है। दरअसल, शंकरपल्ली के अतिथि ग्राउंड में इज्तेमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी के वीडियो को अब महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ ने 5 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये दृश्य महाराष्ट्र से है।’
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये दृश्य महाराष्ट्र का है। शिवाजी की धरती को धीरे धीरे साजिश के तहत अफजल खान की बलिदान की धरती बनाने की पुर जोर कोशिश हो रही है। हम हिंदुओ को जाति के नाम पे लाडवा कर हमको अपने में ये नेता उलझा कर पूरे देश को जिहादियों के हाथों में सौंप रहे है।”
पड़ताल
वायरल वीडियो की पोस्ट जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी पोस्ट ᏕᏖᎩᏝᎥᏕᏂ ᎶᏬᎴᏬ नामक एक फेसबुक अकाउंट पर मिली। पोस्ट को 5 जनवरी 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो तेलंगाना के शंकरपल्ली शहर का है।
हमें वायरल वीडियो तेलंगाना के डेक्कन न्यूज डेली के आधिकारिक पेज पर भी मिला। वीडियो को 4 जनवरी 2025 को शेयर करते हुए शंकरपल्ली में हुए एक कार्यक्रम का बताया गया है। पेज पर इस कार्यक्रम में जुड़े अन्य वीडियो भी मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो एएचएन न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 4 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, शंकरपल्ली के अतिथि ग्राउंड में इज्तेमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस तब्लीगी इज्तेमा कार्यक्रम में लाखों की तादात में मुसलमानों ने शिरकत की थी।
अन्य वीडियो को यहां पर देखा जा सकता है।
हैदराबाद मेल की वेबसाइट पर 2 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, शंकरपल्ली के अतिथि ग्राउंड में 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक इज्तेमा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के सुरक्षा इंतजामों और ट्रेफिक देखरेख की जिम्मेदारी चेवेल्ला पुलिस स्टेशन को दी गई थी। उन्होंने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने हैदराबाद के स्थानीय पत्रकार श्री हर्षा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है।
अंत में हमने पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 21 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि नमाज पढ़ते लोगों का वीडियो महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि तेलंगाना के शंकरपल्ली का है। दरअसल, शंकरपल्ली के अतिथि ग्राउंड में इज्तेमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी के वीडियो को अब महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check : नमाज पढ़ते लोगों का यह वीडियो महाराष्ट्र का नहीं, तेलंगाना का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments