What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: शेख हसीना के फेक एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट किया जा रहा शेयर

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मो. यूनुस की विवादास्पद तस्वीर को पोस्ट किया गया है।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट शेख हसीना के नाम से बने फेक अकाउंट से की गई है। शेख हसीना एक्स पर मौजूद नहीं हैं।

क्या है वायरल पोस्ट?

1 दिसंबर को शेख हसीना के नाम से बने एक्स अकाउंट से मो. युनूस की आपत्तिजनक तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया गया है। इसकी प्रोफाइल पिक में शेख हसीना की तस्वीर लगी है और अकाउंट नेम शेख Sheikh Hasina लिखा हुआ है। इसका यूजर नेम भी @Sheikh12Hasina है।

फेसबुक यूजर Rajeev Damodharan ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट की प्रोफाइल (आर्काइव लिंक) को स्कैन किया। यह अकाउंट नवंबर 2024 में बना है और नवंबर में ही इसे ब्लू टिक मिला है। इसके बायो में डोमेन परचेज की एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है। इससे हमें यह अकाउंट फेक होने की आशंका हुई।

इसके बाद हमने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के एक्स हैंडल को स्कैन किया। इससे 1 दिसंबर को एक पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर जानकारी दी गई है कि @Sheikh71Hasina के नाम से शेख हसीना के नाम से फेक अकाउंट सक्रिय है। इसको ब्लू टिक भी मिला हुआ है। इसको लेकर एक्स से इस अकाउंट का ब्लू टिक हटाने को लेकर भी कहा गया है, जिससे भ्रम की स्थिति न पैदा हो। इसमें यह भी बताया गया है कि अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना का एक्स और फेसबुक पर कोई भी अकाउंट नहीं है।

कीवर्ड से सर्च करने पर बांग्लादेश की वेबसाइट द डेली स्टार पर 20 फरवरी 2023 को छपी जानकारी मिली। इसके अनुसार, बांग्लादेश की सरकार ने कहा है कि शेख हसीना का ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोई अकाउंट नहीं है।

bangladesh sheikh hasina x account twitter

इससे यह तो साफ हो गया ​कि शेख हसीना का एक्स प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट नहीं है।

इस बारे में हमने अवामी लीग बांग्लादेश की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क किया। उन्होंने इस अकाउंट को फेक बताया।

दैनिक जागरण में 3 दिसंबर को छपी खबर के अनुसार, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से शेख हसीना भारत में हैं। उन्होंने अंतरिक सरकार का नेतृत्व कर रहे मो. यूनुस पर सामूहिक हत्याओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने कपा आरोप लगाया। उन्होंने न्यूयॉर्क में अवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मंदिरों, चर्चों और धार्मिक संगठन इस्कॉन पर हमलों के लिए यूनुस की आलोचना की।

bangladesh sheikh hasina x account twitter

फेक अकाउंट से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 2200 फ्रेंड्स हैं।

The post Fact Check: शेख हसीना के फेक एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments