What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: इजरायली पीएम नेतन्याहू पर हमले के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो बुल्गारिया का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इजरायल और गाजा के बीच लम्बे समय से चल रहे विवाद के दरमियान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो वीडियो को जोड़ा गया है, पहला वीडियो एक सेकंड से भी कम समय का है, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक स्टेज पर देखा जा सकता है वहीं दूसरे वीडियो के फ्रेम में एक युवक स्टेज पर खड़े शख्स पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही शख्स पर हमला होता है उसी वक्त वहां मौजूद सिक्योरिटी युवक को पकड़कर जमीन पर गिरा देती है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह बेंजामिन नेतन्याहू पर हुए हमले का वीडियो है। और यह हमला हाल- फिलहाल ही हुआ है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कोई लेना-देना नहीं है। जनवरी 2013 का यह वीडियो उस वक्त का है, जब बुल्गारिया के एक मंत्री पर हमला हुआ था। दस साल से अधिक पुराने इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”israel प्रधान मंत्री नेतन्याहू पर हमला किया गया और इजरायल संसद में सांसदों द्वारा पीटा गया IBI समाचार सभी को मुबारक।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो जनवरी 2013 को ऑन डिमांड न्यूज़ के वेरिफाइड यूट्यूब चैंनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो में बताया गया, एक व्यक्ति ने बुल्गारिया की नस्लीय तुर्की पार्टी (मूवमेंट फॉर राइट्स एंड फ्रीडम्स) के नेता अहमद डोगन पर बंदूक तान दी, जिसके बाद वहां सुरक्षा गार्डों ने उसे फ़ौरन पकड़ लिया।  

इसी बुनियाद पर सर्च किये जाने पर हमें इस वीडियो का फ्रेम एबीसी न्यूज़ वेबसाइट पर 19 जनवरी 2013 को छपी खबर में मिला। यहां खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, आज एक पार्टी मीटिंग में टेलीविज़न पर भाषण के दौरान एक बंदूकधारी स्टेज पर चढ़ गया और एक बुल्गारियाई राजनेता पर गैस पिस्तौल तान दी। मूवमेंट फॉर राइट्स एंड फ़्रीडम पार्टी के सेवानिवृत्त नेता 58 वर्षीय अहमद डोगन ने हमलावर को गोली चलाने से पहले ही पकड़ लिया।

सर्च में हमें यह वायरल वीडियो और इससे जुड़ी जानकारी द गार्जियन की वेबसाइट पर भी मिली। यहां खबर में बताया गया, बुल्गारिया में कुछ तुर्कों सहित मुस्लिम मतदाताओं द्वारा समर्थित पार्टी मूवमेंट फॉर राइट्स एंड फ्रीडम (MRF) के नेता अहमद डोगन पर लाइव टेलीविजन के दौरान हमला किया गया। पुलिस ने 25 वर्षीय ओकताई एनीमेहमदोव को हिरासत में ले लिया गया है। एनीमेहमदोव के हाथ में एक गैस पिस्तौल थी, जिसमें मिर्च स्प्रे भरा हुआ था और दो अन्य “गोलियाँ” केवल शोर मचाने वाली थीं।

 आगे की पड़ताल में हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या पिछले दिनों वायरल वीडियो जैसा कोई हमला नेतन्याहू पर हुआ है। सर्च में हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली।

वायरल पोस्ट के बारे में पुष्टि पाने के लिए हमने इजरायल के फैक्ट-चेकर उरिय्या बार मीर से संपर्क किया और वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमसे पुष्टि की कि यह वीडियो नेतन्याहू का नहीं है और ना ही उन पर हाल-फिलहाल में ऐसा कोई हमला हुआ है।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर ने खुद से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं, यूजर के ढाई हजार से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड्स हैं।

The post Fact Check: इजरायली पीएम नेतन्याहू पर हमले के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो बुल्गारिया का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments