नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता अल्लू अर्जुन की परिवार के साथ एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 के हिट होने के बाद वो परिवार के साथ दर्शन करने के लिए शिव मंदिर पहुंचे। उन्हें शराब की एक फेमस ब्रांड ने इंडोर्समेंट के लिए 10 करोड़ रुपये ऑफर किये थे, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट को भ्रामक है। वायरल तस्वीर साल 2017 की है, जब अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए तिरुमाला मंदिर पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन ने शराब के पैन ब्रांड के ऑफर को करीब एक साल पहले ठुकराया था, जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बन रही थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ ने 26 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन ने फेमस ब्रांड शराब का 10 करोड़ का ऑफर ठुकराया और पहुंचे शिव मंदिर अपने परिवार के साथ अब बधाई नहीं दोगे।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल फोटो tupaki नामक एक वेबसाइट पर मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर साल 2017 की है और तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट ईटीवी आंध्र प्रदेश के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। रिपोर्ट को 6 फरवरी 2017 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए तिरुमाला मंदिर पहुंचे थे।
शराब ब्रांड के इंडोर्समेंट के बारे में सर्च करने पर हमें नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट को 16 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “अल्लू अर्जुन ने शराब के पैन ब्रांड के ऑफर को ठुकरा दिया था, जो चाहता था कि फिल्म में जब भी ‘पुष्पा’ धूम्रपान करे या चबाए तो उसका लोगो स्क्रीन पर दिखाया जाए। फिल्म के मेकर्स को 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि की पेशकश की थी।”
अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां पर देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने हैदराबाद के स्थानीय पत्रकार श्री हर्षा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है।
अंत में हमने पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर सिनेमा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 38 हज़ार लोग फॉलो करते है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ‘पुष्पा 2’ के हिट होने के बाद शिव मंदिर जाने के नाम से अल्लू अर्जुन की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर साल 2017 की है, जब अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए तिरुमाला मंदिर पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन ने शराब के पैन ब्रांड के ऑफर को करीब एक साल पहले ठुकराया था, जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बन रही थी।
The post Fact Check: अल्लू अर्जुन की तिरुमाला मंदिर की पुरानी तस्वीर पुष्पा 2 से जोड़कर की जा रही शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments