नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में एक संगीत समारोह में हिंदू भक्ति गीत बजाया गया, जिसे अरबी जनता ने खूब सराहा।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड है। इस वीडियो के ऑडियो को एडिटिंग टूल्स की मदद से बदल दिया गया है।
क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर ‘happylife.013′ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “सऊदी अरब में हरे कृष्णा हरे रामा की रंगत का क्या कहना”
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें यह पूरा वीडियो सऊदी गायक, संगीतकार और अभिनेता अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के यूट्यूब चैनल पर 27 मई 2024 को अपलोड मिला। डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि यह कुवैत में आयोजित एक संगीत समारोह का वीडियो है। इस क्लिप में 2 मिनट 45 सेकंड के बाद वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। यहाँ साफ़ सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में कोई और गीत चल रहा है, कोई भजन नहीं।
हमें अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के इस कॉन्सर्ट का यह वीडियो द ऑडियोलैब इवेंट के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इसे 31 मई 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था: “अब्दुल मजीद अब्दुल्ला का द एरिना, कुवैत 2024 में ‘हला बेश’ का शानदार प्रदर्शन।” ऑडियोलैब इवेंट ने मई 2024 में द एरिना, कुवैत में अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के कॉन्सर्ट के लिए साउंड सर्विस और इवेंट इंस्टॉलेशन का आयोजन किया था। यहां भी स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में कोई अन्य गीत चल रहा है, न कि कोई भजन।
हमने इस विषय में कुवैत के पत्रकार मलिक बाकिर असद से बात की। उन्होंने बताया कि यह क्लिप मई में कुवैत के द एरिना में हुए अब्दुल मजीद अब्दुल्ला के कॉन्सर्ट की है। पूरे कॉन्सर्ट में कोई भजन नहीं बजाया गया था। यह क्लिप एडिटेड है।
एडिटेड वीडियो शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर happylife.013 के 16000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: कुवैत में हुए इस कॉन्सर्ट में नहीं बजे थे कृष्ण भजन, एडिटिंग टूल्स की मदद से बदला गया है ऑडियो appeared first on Vishvas News.
0 Comments