नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सीरिया में बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी को किसी जगह जाते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि दोनों की ये तस्वीर मॉस्को एयरपोर्ट की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी की तस्वीर साल 2023 की है। यह तस्वीर तब की है, जब वह सीरिया के राष्ट्रपति थे और भूकंप पीड़ितों से मिलने अलेप्पो पहुंचे थे। पुरानी तस्वीर को सीरिया के मौजूदा राजनीतिक हालात से जोड़कर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
एक्स यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मॉस्को से भागने के बाद बशर अल-असद की एक तस्वीर सामने आई।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए खोजा। सर्च करने पर हमें फरवरी 2023 को वॉयस ऑफ अमेरिका के फेसबुक पेज पर इसी फोटो के मौके वाला एक वीडियो मिला। वीडियो के साथ यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति (तत्कालीन) बशर अल-असद शुक्रवार को भूकंप से तबाह अलेप्पो इलाके में पहुंचे और स्थानीय अस्पताल में घायल मरीजों से मुलाकात की। 7.8 तीव्रता के भूकंप के चार दिन बाद असद और उनकी पत्नी अस्मा अलेप्पो यूनिवर्सिटी अस्पताल में पीड़ितों को सांत्वना देते हुए नजर आये।
यही वीडियो 11 फरवरी 2023 को वॉयस ऑफ अमेरिका के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। यहां भी दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अलेप्पो में एक अस्पताल के दौरे के दौरान का है।
इसी बुनियाद पर सर्च किये जाने पर हमें रॉयटर्स वेबसाइट पर 10 फरवरी 2023 को प्रकाशित इस मामले से जुड़ी एक खबर मिली। यहां खबर में बताया गया कि राष्ट्रपति (तत्कालीन) बशर अल-असद ने अपनी पत्नी के साथ सीरिया के भूकंप प्रभावित इलाके का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल जाकर भूकंप में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
एपी न्यूज़ एजेंसी की फोटो गैलरी में हमें तत्कालीन सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की कई तस्वीरें मिलीं, जिनमें उन्हें और उनकी पत्नी को भूकंप पीड़ितों से मिलते देखा जा सकता है।
वहीं, हालिया खबरों के मुताबिक, सीरिया में बशर अल-असद शासन के खिलाफ विपक्षी विद्रोहियों ने हमले के बाद राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। विद्रोहियों के दमिश्क में घुसने के बाद पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क से भाग गए।
इस तख्तापलट के बाद आईं रिपोर्टों के अनुसार, बशर अल-असद मॉस्को में हैं और उन्हें उनके परिवार के साथ रूस द्वारा राजनीतिक शरण दी गई है। इससे जुड़ी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
वायरल तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने सीरियाई पत्रकार एज़ेद्दीन क़ासिम से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि तस्वीर पुरानी है। हालांकि बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद वह सीरिया में नहीं हैं।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले एक्स यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर का अकाउंट वेरिफाइड है। वहीं, यूजर को 32 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी की तस्वीर साल 2023 की है। यह तस्वीर तब की है, जब वह सीरिया के राष्ट्रपति थे और भूकंप पीड़ितों से मिलने अलेप्पो पहुंचे थे। पुरानी तस्वीर को सीरिया के मौजूदा राजनीतिक हालात से जोड़कर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है।
The post Fact Check: बशर अल-असद की तस्वीर मास्को की नहीं, सीरिया में तख्तापलट के बीच वायरल हुई पुरानी फोटो appeared first on Vishvas News.
0 Comments