What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : सीएम योगी ने नहीं दी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह, पुराने इंटरव्‍यू के साथ छेड़छाड़ करके किया गया वायरल

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की एक क्लिपिंग काफी ज्‍यादा वायरल की जा रही है। इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने कहा है कि सलमान खान माफी मांग ले तो लॉरेंस और बिश्‍नोई समाज उन्‍हें माफ कर देगा।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। सीएम योगी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। वायरल क्लिप एबीपी न्‍यूज के एक कार्यक्रम के वीडियो से एडिट करके बनाई गई है। दरअसल, सीएम योगी ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र में चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी थी। असली वीडियो 23 मार्च 2024 का है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Satyapal Fouzdar ने 7 नवंबर को 27 सेकंड की एक क्लिप को पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “सलमान माफी मांग ले बात खत्म #लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ़ कर देगा योगी आदित्यनाथ।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की वायरल क्लिप को ध्‍यान से सुना। 27 सेकेंड की वायरल क्लिप में सीएम योगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सलमान को कौन चिंता नहीं हो रही है। उसको मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है। उसके लिए उपचार के लिए मिल रहा है, लेकिन वह भारत का कानून भी माने। कानून भारत के अनुसार माने। संविधान के अनुसार, देश चलेगा।शरियत हमारा व्‍यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरियत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता है। और वह इस बात को माने। भारत की जनता।”

विश्‍वास न्‍यूज ने इस आधार पर की-वर्ड सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें सीएम योगी ने सलमान खान और लॉरेंस विश्‍नोई को लेकर ऐसी कोई बात कही हो, जैसा कि वायरल पोस्‍ट में दावा किया गया है, यहां वीडियो में उन्‍हें बोलते हुए दिखाया गया है।

इसके बाद हमने वायरल क्लिप के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस से सर्च किया। हमें एबीपी न्‍यूज के यू-ट्यूब चैनल पर असली वीडियो मिला। इसे 23 मार्च 2024 को अपलोड करते हुए बताया गया कि एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव का आगाज कृष्ण नगरी मथुरा से करेंगे।

इस वीडियो में सीएम योगी एबीपी न्‍यूज के एंकर के सवाल का जवाब देते हुए मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे। ऑरिजिनल वीडियो में 38:53 मिनट से सीएम का जवाब सुना जा सकता है। इसमें साफ शब्‍दों में वे मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे। इसी जवाब के शुरुआती हिस्‍से को छेड़छाड़ किया गया, जिससे मुसलमान की जगह सलमान सुनाई दे रहा है।

सीएम योगी के इस इंटरव्‍यू पर अमर उजाला डॉट कॉम ने 24 मार्च 2024 को एक खबर भी पब्लिश की थी। इसमें भी पढ़ा जा सकता है कि मुसलमानों की चिंता के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ”मुस्लिमों की कौन चिंता नहीं करता। उन्हें मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है। लेकिन, वे भारत का कानून भी तो मानें। भारत के संविधान का सम्मान करे। शरियत संविधान से बड़ी नहीं हो सकती। अगर मुसलमान इस बात को मानें तो भारत की जनता उन्हें सिर आंखों पर बिठाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच के दौरान भाजपा की सोशल मीडिया टीम के प्रदेश सह संयोजक शशि कुमार से संप‍र्क किया। उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने सलमान खान को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा कि वायरल क्लिप में दावा किया गया है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम से जुड़ी खबर को एडिट की गई है।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि Satyapal Fouzdar नाम के इस यूजर को फेसबुक पर 47 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। इससे ज्‍यादा जानकारी इस अकाउंट के बारे में नहीं मिली।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में सीएम योगी आदित्‍यनाथ का वायरल वीडियो एडिटेड साबित हुआ। उन्‍होंने मार्च 2024 में एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था। उसी से जुड़े वीडियो में से कुछ हिस्‍सा एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया गया है।

The post Fact Check : सीएम योगी ने नहीं दी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह, पुराने इंटरव्‍यू के साथ छेड़छाड़ करके किया गया वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments