नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें वायरल कर दावा किया जा रहा है कि वे हाल में मक्का गए थे। इन तस्वीरों में यह भी दावा किया गया कि गौरी खान ने शादी के 33 साल बाद अब वहीं जाकर इस्लाम धर्म अपनाया। इसी तरह और भी कई सेलिब्रिटीज की तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है। असल में ये सभी तस्वीरें एआई जेनरेटेड हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
Kulsum Ansari नाम के फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को 6 जनवरी को शेयर करते हुए लिखा “शाहरुख खान ने शादी के 33 सालों बाद मक्का ले जाकर कराया गौरी का धर्म परिवर्तन? वायरल तस्वीर से मचा बवाल #shahrukhkhan #GauriKhan #vairalpost #makkah”
इस पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां देखे जा सकते हैं।
इसी तरह की और भी कई ऐआई जनरेटेड जनरेटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनके आर्काइव लिंक यहां और यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज को सबसे पहले शाहरुख खान और गौरी की वायरल तस्वीर के बारे में जानना था। सबसे पहले विश्वास न्यूज ने गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां संबंधित कीवर्ड के आधार पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी मक्का गई थीं और वहां इस्लाम अपनाया।
वायरल तस्वीर में शाहरुख खान और गौरी खान एक साथ दिख रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है, “33 साल बाद शाहरुख ने गौरी को मक्का ले जाकर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया।” लेकिन, हमें इस दावे का कोई सबूत नहीं मिला। गौरी खान कई बार अपने अंतरधार्मिक विवाह के बारे में खुलकर बोल चुकी हैं।
2005 में एक शो “कॉफ़ी विद करण” में उन्होंने कहा था, “मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं धर्म परिवर्तन करूँगी।”
जब हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा, तो हमने पाया कि दोनों के चेहरे बहुत स्मूथ थे और पृष्ठभूमि का धुंधलापन कृत्रिम लग रहा था। इसके अलावा, उनके शरीर की मुद्रा भी ठीक नहीं लग रही थी, जिससे पता चलता है कि यह AI द्वारा बनाई गई तस्वीर हो सकती है।
फिर, हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन पर अपलोड किया और पाया कि यह तस्वीर 89.8% AI द्वारा बनाई गई थी।
इसी तरह एक दूसरी वायरल तस्वीर में शाहरुख, गौरी और उनके बेटे आर्यन खान मक्का की पृष्ठभूमि में दिख रहे थे। AI डिटेक्शन टूल ने इसे 67.3% AI-जेनरेटेड पाया।
शाहरुख़ खान की इन तस्वीरों को लेकर आमने उनकी पीआर टीम से भी संपर्क किया। उनकी मैनेजर शिल्पा हांडा ने कन्फर्म किया कि ये तस्वीरें असली नहीं हैं और यह पोस्ट्स फर्जी है।
एक अन्य पोस्ट में एक कोलाज दिखाया गया था, जिसमें ऊपर के आधे हिस्से में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को इस्लामी पोशाक में दिखाया गया और नीचे के आधे हिस्से में शाहरुख खान को पारंपरिक अरबी कपड़ों में दिखाया गया। हमने दोनों तस्वीरों की अलग-अलग जांच की।
ऊपर वाली तस्वीर में, जहाँ आर्यन खान की तस्वीर तो असली दिख रही थी, वहीं शाहरुख खान की आँखें थोड़ी एनिमेटेड दिख रही थीं, जिससे हमें संदेह हुआ। इसी तरह, दूसरी छवि में, शाहरुख खान की आँखें थोड़ी एनिमेटेड लग रही थीं, ये हमारा दूसरा हिंट था। पुष्टि करने के लिए, हमने इन तस्वीरों को हाइव मॉडरेशन AI डिटेक्शन टूल पर अपलोड किया। ऊपर वाली तस्वीर 94.5% AI-जेनरेटेड बताई गई, जबकि नीचे की तस्वीर 98% AI-जेनरेटेड बताई गई।
ऐसी ही एक अन्य पोस्ट में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की एक और तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें दोनों ने इस्लामिक टोपी पहनी हुई है। इस तस्वीर में लाइट थोड़ी कम लग रही थी, और चेहरे के भाव भी मेल नहीं खा रहे थे।
अंत में, हमने AI डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके तस्वीर की जाँचा। परिणामों से पता चला कि 94.7% संभावना है कि यह एक AI-जेनरेटेड तस्वीर है।
एक और तस्वीर में शाहरुख खान और आर्यन खान को दिखाया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में मक्का दिखाई दे रहा है। तस्वीर का विश्लेषण करते समय, हमने पाया कि शाहरुख के चेहरे की बनावट थोड़ी बनावटी थीं और मुस्कान भी स्टिफ लग रही थी। साथ ही, वह अपनी हाल की तस्वीरों की तुलना में ज़्यादा उम्रदराज़ दिख रहे थे।
जब हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन पर चेक किया, तो पता चला कि इसके AI द्वारा बनाए जाने की 99.7 प्रतिशत संभावना है।
इसी तर्ज पर, अन्य सेलेब्स की भी AI द्वारा जेनरेट की गई ऐसी ही तस्वीरें वायरल हैं। ऐसी ही एक पोस्ट में, टीवी एक्टर्स श्वेता तिवारी और रोनित रॉय की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है। जब इन तस्वीरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया, तो AI द्वारा जेनरेट की गई तस्वीरों के सभी संकेत दिखाई दिए, जैसे कि त्वचा की बनावट, एनिमेटेड फीचर, धुंधला बैकग्राउंड, आदि। हमने इन तस्वीरों को एक-एक करके AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया और उन्होंने 96 प्रतिशत से 99.9 प्रतिशत तक AI द्वारा जेनरेट होने की संभावना दिखाई।
इसी तरह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की भी AI द्वारा जेनरेट की गई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है। हमने इस तस्वीर को एक-एक करके AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया, और इनकी AI द्वारा जेनरेट होने की संभावना 76 प्रतिशत दिखाई दी।
इसी तर्ज पर, क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की भी AI द्वारा जनरेट की गई तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है। हमने इन तस्वीरों को भी AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया और इनके 96 प्रतिशत से 99.9 प्रतिशत तक AI द्वारा जेनरेट होने की संभावना दिखाई गई।
हमने एआई विशेषज्ञ और शोधकर्ता अजहर माचवे से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया: “ये सभी तस्वीरें AI द्वारा जेनरेट की गई हैं। ध्यान से देखने पर अनेकों गलतियां दिखती हैं। एआई इमेज जेनरेटर अभी भी कुछ चीजों में गलतियां करते हैं, जैसे उंगलियां, कान, बाल, कपड़ों की सिलवटें और कभी-कभी अंग भी एक-दूसरे के ऊपर दिखने लगते हैं। इन गलतियों को पहचानने के लिए सबसे पहले इमेज पर ज़ूम इन करें और डिटेल्स देखें – अक्सर इस तरह की गलती साफ़ दिखाई देती है। दूसरा, अगर इमेज का रिज़ॉल्यूशन कम है, तो ज़ूम करने पर चीजें धुंधली हो जाती हैं, जो असली तस्वीरों में नहीं होता। आप लाइट और शैडो पर भी ध्यान दे सकते हैं – एआई इमेज में कुछ हिस्सों में लाइट सही होती है, लेकिन बाकी जगहों पर नहीं। इसके अलावा, रंग भी कभी-कभी बहुत ज्यादा कृत्रिम या कार्टून जैसे लग सकते हैं। आख़िर में, Google इमेज सर्च का इस्तेमाल करके आप किसी इमेज का बैकअप चेक कर सकते हैं – अगर ये असली है, तो आपको कहीं और भी ये इमेज मिल जाएगी, जिससे आप इसके स्रोत का पता लगा सकते हैं।”
वायरल तस्वीरों को शेयर करने वाले यूजर Kulsum Ansari के फेसबुक पर 5000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। वहीं, एक अन्य यूजर Srk Fan के 8000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: शाहरुख़ खान और गौरी खान की वायरल तस्वीरें ए आई क्रिएटेड हैं appeared first on Vishvas News.
0 Comments