नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में उनकी फोटो लगी हुई है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हार्ट अटैक से खेसारी लाल यादव का निधन हो गया है। इसे सच मानकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वाले श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। हमने अपनी जांच में पाया कि खेसारी लाल यादव के निधन से जुड़ा दावा अफवाह है, खेसारी लाल सही-सलामत हैं। लोग गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर sanjay__video1 ने (आर्काइव लिंक) 10 नवंबर को एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा हुआ है,”कल रात 12:30 पे हार्ट अटैक आया और हमारे खेसारी भैया साहिद हो गए।”
ऐसे ही एक अन्य यूजर arjunjiwaji ने भी वायरल पोस्ट को शेयर किया है और लिखा है, “Misss you @khesari_yadav bhaiya #khesari_yadav “
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
खेसारी लाल यादव से जुड़े दावे की सत्यता जानने के लिए हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। सर्च करने पर हमें वायरल दावे से कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। खेसारी लाल यादव एक बड़ा नाम हैं और अगर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ तो, इससे जुड़ी खबरें हर न्यूज वेबसाइट की सुर्ख़ियों में होती।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने खेसारी लाल यादव के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें खेसारी लाल के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर 11 नवंबर 2024 को 8:38 पर एक पोस्ट शेयर की हुई मिली। इससे पहले भी उन्होंने कई पोस्ट अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर किए हैं।
पोस्ट को हमने दैनिक जागरण के बिहार के स्टेट एडिटर आलोक मिश्रा से बात की। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
पहले भी कई मशहूर हस्तियों के निशन से जुड़ी फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट की जांच की गई। पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है।
The post Fact Check : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से निधन की अफवाह वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments