What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: कबड्डी चैंपियन रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार जनवरी 2024 में मिला था, हालिया बताकर पोस्ट की जा रहा वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कबड्डी खिलाड़ी रीतू नेगी को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में रीतू नेगी को हाथ में अर्जुन पुरस्कार लेकर खड़े हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रीतू नेगी को हाल-फिलहाल में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। साथ ही रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार मिलने के लिए बधाई देने की अपील की जा रही है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार मिलने की घोषणा दिसंबर 2023 में की गई थी और उन्हें यह पुरस्कार जनवरी 2024 में दिया गया था। पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ? 

फेसबुक यूजर ‘पूनम लोधी’  ने वायरल तस्वीर को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “महिला कबड्डी टीम कप्तान राजपूत_समाज की बेटी रीतू_राजपूत को अर्जुन_अवार्ड मिलने पर हार्दिक बधाई!! बहन ने देश और राजपूताना को गौरवान्वित किया है बधाई नहीं दोगे!!

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट खेल नाउ की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 21 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कबड्डी खिलाड़ी रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ा वीडियो प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला। वीडियो को 9 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो में रीतू नेगी अर्जुन पुरस्कार लेते हुए देखा जा सकता है।

रीतू नेगी के अर्जुन पुरस्कार लेने की तस्वीर हमें राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिली। तस्वीर को 9 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था।

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार जनवरी 2024 में दिए गए थे।

अंत में हमने पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के पांच हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कबड्डी खिलाड़ी रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार देने को लेकर  वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार मिलने की घोषणा दिसंबर 2023 में की गई थी और उन्हें यह पुरस्कार जनवरी 2024 में दिया गया था। पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: कबड्डी चैंपियन रीतू नेगी को अर्जुन पुरस्कार जनवरी 2024 में मिला था, हालिया बताकर पोस्ट की जा रहा वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments