नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी और उपद्रव करती भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस की जीत का जश्न मनाते हुए मुस्लिमों ने हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों पर पत्थरबाजी की।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा का है, जहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गजय सिंह राणा के घर पर पथराव किया था। डोडा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई है, जहां से पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राणा को मात दी थी।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Manish Pathak’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “जम्मू कश्मीर में national कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला की जीत का जश्न है ? जिसके चलते इन हुड़दंग मचाने वालों ने हिन्दुओं की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया और हिंसा की ?”
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में यह दावा दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद राज्य के मुस्लिमों ने हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों पर पथराव करते हुए जीत का जश्न मनाया।
दावे की जांच के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को निकाला और उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो ‘Poonch Sanatani’ नाम के यू-ट्यूब चैनल पर लगा मिला, जिसे नौ अक्तूबर 2024 को शेयर किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, मेहराज मलिक ने जीत हासिल करने के बाद भाजपा के उम्मीदवार गजय सिंह राणा के घर पर हमला किया। एक अन्य यू-ट्यूब चैनल पर भी हमें यह वीडियो मिला, जिसमें इसे समान संदर्भ के साथ साझा करते हुए बताया गया है कि यह डोडा के बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा के घर पर हुए हमले से संबंधित है, जहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है।
हमें यही वीडियो बीजेपी यूथ (जम्मू-कश्मीर) के स्टेट प्रेसिडेंट अरुण प्रभात की इंस्टाग्राम प्रोफाइल (आर्काइव लिंक) पर लगा मिला, जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, डोडा के विधायक मेहराज मलिक के समर्थकों ने बीजेपी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा के घर पर हमला किया।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीजेपी उम्मीदवार के घर पर हुए पथराव और हमले का है।
गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्पष्ट बहुमत मिला है और उमर अब्दुल्ला राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं।
29 सीटों के साथ बीजेपी राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी है, वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में कुछ छह सीटें मिली हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब रही और डोडा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को जीत मिली। मलिक ने बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4538 मतों से हराया।
न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें राज्य भर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हुए हमलों का जिक्र हो। वायरल वीडियो को लेकर हमने जम्मू-कश्मीर में दैनिक जागरण के संवाददाता नवीन नवाज से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो डोडा में बीजेपी उम्मीदवार के घर पर हुए हमले से संबंधित है और इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद राज्य भर में हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने जैसी घटना सामने नहीं आई है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब सात हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर वायल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स के अलावा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व अर्थव्यवस्था और बिजनेस से संबंधित अन्य एक्सप्लेनर रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के एक्सप्लेनर सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक की जीत के बाद उनके समर्थकों के बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा के घर पर हमला करने और पथराव की घटना को राज्य भर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद मुस्लिमों के हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check: डोडा में AAP विधायक के समर्थकों के BJP उम्मीदवार के घर को निशाना बनाए जाने की घटना को भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments