What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने से एक महिला घायल, 35 की मौत का दावा गलत  

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दीपावली से पहले हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि हैदराबाद के सदर बाजार में स्थित पटाखों की दुकान में आग लग गई थी। इस हादसे में 7-8 गाड़ियां और रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा एक महिला को चोट आई थी। इस हादसे में 35 लोगों की मौत का दावा गलत है।

क्या है वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर vedikatextile_degana ने 28 अक्टूबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) किया। वीडियो पर लिखा है, “दिपावली से पहले कितने लोगों की जिंदगी चली गई पटाखों की फैक्ट्री में 35 लोगों कि

hyderabad firecrackers accident news

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। टाइम्स ऑफ इंडिया हैदराबाद के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट कर इसे हैदराबाद में हुए हादसे का बताया गया है। 28 अक्टूबर को पोस्ट किए गए वीडियो के साथ में जानकारी दी गई है कि 27 अक्टूबर को पटाखों के थोक विक्रेता की दुकान पारस फायर क्रैकर्स में आग लग गई थी।  

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता चल पाया है। हादसे में कुछ गाड़ियां जल गई हैं।

hyderabad firecrackers accident news hindi

27 अक्टूबर को एएनआई के एक्स हैंडल से इस हादसे के बारे में जानकारी पोस्ट की गई है। दुकान अवैध रूप से चल रही थी। हादसे में एक रेस्टोरेंट का काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि सात-आठ गाड़ियां जल गई हैं। हादसे में एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है।

इस बारे में हमने हैदराबाद के जर्नलिस्ट श्री हर्षा से संपर्क किया। उनका कहना है कि इस हादसे में एक महिला को चोट आई है।

29 अक्टूबर को एबीपी लाइव में पीटीआई के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, 28 अक्टूबर को देर रात केरल के कासरगोड में पटाखों में आग लगने से करीब 98 लोग घायल हो गए। फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घायलों में आठ की हालत गंभीर है। हादसा नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान हुआ।  

hyderabad firecrackers accident nws

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: हैदराबाद में पटाखों की दुकान में आग लगने से एक महिला घायल, 35 की मौत का दावा गलत   appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments