What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : कंगना रनोट ने मकर संक्रांति पर जवानों के साथ नहीं बिताया समय, वायरल तस्वीर 6 साल पुरानी 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ खड़ी कंगना रनोट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कंगना रनोट मकर संक्रांति के मौके पर जवानों से मिलने के लिए पहुंची और उन्होंने ये त्योहार उनके साथ मनाया। 

विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल तस्वीर तकरीबन 6 साल पुरानी है, जब वो साल 2017 में अपनी फिल्म ‘रंगून’ का प्रमोशन करने के लिए जम्मू के बीएसएफ कैंप गई थी, जिसे अब सोशल मीडिया यूजर्स मकर संक्रांति से जोड़ते हुए भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘देश रक्षक’ ने 14 जनवरी 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर किया था। यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मकर संक्रांति कंगना रनौत ने सीमा सुरक्षा बल के साथ मनाया और उनके हौसला अफजाई की है।” #kangnaranout #bollywoodqueen

पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर डेक्कन हेराल्ड की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 7 फरवरी 2017 को प्रकाशित किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, “कंगना रनोट अपनी फिल्म ‘रंगून’ का प्रमोशन के लिए बीएसएफ कैंप पहुंची थी। वहां पर उन्होंने जवानों के साथ एक दिन बिताया था।”

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 8 फरवरी 2017 को प्रकाशित किया गया था। वेबसाइट पर कंगना रनोट की कई अन्य तस्वीर को शेयर किया गया है। वेबसाइट के मुताबिक, कंगना रनोट ने जम्मू में बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की थी और उनके साथ समय बिताया था। उन्होंने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी थी। 

अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने मुंबई स्थित वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, वायरल तस्वीर तकरीबन 6 साल पहले की है, जब कंगना की फिल्म ‘रंगून’ रिलीज होने वाली थी। उस दौरान वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जम्मू कैंप गई थी। इस तस्वीर का मकर संक्रांति से कोई लेना-देना नहीं है। 

न्यूज18 पर 14 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मकर संक्रांति के मौके पर कंगना रनोट ने अपने मनाली वाले घर की कुछ तस्वीरों को शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी थी।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘देश रक्षक’ की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। 

The post Fact Check : कंगना रनोट ने मकर संक्रांति पर जवानों के साथ नहीं बिताया समय, वायरल तस्वीर 6 साल पुरानी  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments