What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : फर्जी है 200 रुपए के नोट पर छत्रपति शिवाजी की तस्‍वीर का दावा

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर 200 रूपए के एक नोट की तस्‍वीर वायरल हो रही है। इसमें गांधी जी की जगह छत्रपति शिवाजी की तस्‍वीर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे इस दावे के साथ वायरल कर रहे हैं कि 2023 में एक फैसला सामने आया है कि 200 के नोट में गांधीजी की नहीं बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्‍वीर होगी। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर की जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। सरकार या रिजर्व बैंक की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। 200 रूपए की वायरल तस्‍वीर एडिटेड है।

क्‍या हो रहा है वायरल

इंस्‍टाग्राम यूजर knowledge.facts ने 13 जनवरी को एक पोस्‍ट करते हुए दावा किया : ‘2023 में एक फैसला सामने आया है कि 200 के नोट में गांधीजी की नहीं बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्‍वीर होगी।’

पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत गूगल ओपन सर्च टूल से की। सबसे पहले वायरल दावे के आधार पर कीवर्ड बनाकर गूगल सर्च किया गया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें यह कहा गया हो कि केंद्र सरकार ने 200 रुपए के नोट पर शिवाजी की तस्‍वीर को छापने का कोई फैसला लिया है।

सर्च को आगे बढ़ाते हुए वायरल तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल के माध्‍यम से सर्च किया गया। जागरण डॉट कॉम की वेबसाइट पर 27 अक्‍टूबर 2022 को प्रकाशित एक लेख से जानकारी मिली, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बीते दिन भारतीय करेंसी के नोटों पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो लगाने के बाद अब बाबा साहब अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की फोटो लगाने की मांग उठ गई है। भाजपा नेता नितेश राणे भी अब नोट पर फोटो लगाने की राजनीति में उतर गए हैं। नितेश राणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो साझा की है। इस फोटो में एक 200 रुपये का नोट दिखाया गया है जिसमें छत्रपति शिवाजी की फोटो लगी है। नितेश ने एडिट किया हुआ नोट शेयर कर लिखा कि शिवाजी की फोटो नोट पर एकदम परफेक्ट है।”

आरबीआई प्रवक्ता ने इस दावे को फेक बताया। आरबीआई किसी भी बदलाव या नए नियमों के बारे में जानकारी देते रहता है।

हमें आरबीआई की वेबसाइट पर ऐसी किसी अधिसूचना के बारे में जानकारी नहीं मिली, जिसमें ऐसे किसी बदलाव के बारे में जिक्र है। आरबीआई की वेबसाइट पर हमें वहां ऐसा कोई नोटिफिकेशन या प्रेस नोट नहीं मिला, जो इस बात की पुष्टि करता हो कि 200 रुपए के नोट पर शिवाजी की तस्‍वीर छापी जाएगी।

इसी वेबसाइट पर हमें सभी प्रकार के रूपयों के बारे में भी जानकारी मिली। इसके बारे में यहां क्लिककर के देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद देश में पहली बार 200 रुपए के नोट छापने की शुरुआत की गई है। इस नोट पर महात्‍मा गांधी की फोटो का इस्‍तेमाल किया गया।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। इंस्‍टाग्राम यूजर नॉलेज फैक्‍ट को 88 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि 200 के नोट पर गांधी जी की जगह छत्रपति शिवाजी की तस्‍वीर छापने का कोई फैसला नहीं हुआ है। वायरल नोट एडिटेड है।

The post Fact Check : फर्जी है 200 रुपए के नोट पर छत्रपति शिवाजी की तस्‍वीर का दावा appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments