What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : 2018 में इटली स्टेडियम में मैच देखते रोनाल्डो की तस्वीर को फीफा विश्व कप के मैच का बताकर किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अर्जेंटीना की जीत के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक खबरें फैल रही हैं। अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 से जोड़कर स्टेडियम के अंदर बैठे क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फाइनल मैच की है। रोनाल्डो कतर में हुए फाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे थे।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वायरल तस्वीर तकरीबन चार साल पुरानी है और  इटली के आलियांज स्टेडियम की है। साल 2018 में रोनाल्डो इटली यूईएफए चैंपियंस लीग में जुवेंटस और बीएससी यंग ब्वॉयज के बीच हुए मैच को देखने पहुंचे थे। अब यूजर्स उसी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Ew’r Sabik (Cyclist) ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फाइनल मैच को देखते हुए।”

पोस्ट को सच समझ कर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल 

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर गेट्टी इमेज की वेबसाइट पर मिली। तस्वीर को 2 अक्टूबर, 2018 को शेयर किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली के आलियांज स्टेडियम में जुवेंटस और बीएससी यंग ब्वॉयज के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग के एक मैच को देखने के लिए पहुंचे थे।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट द मिरर की वेबसाइट पर  2 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने परिवार के साथ इटली में यूईएफए चैंपियंस लीग का एक मैच देखने के लिए पहुंचे थे। 

रॉयटर्स और द सन ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।

विश्वास न्यूज ने फीफा विश्व कप 2022 को कवर करने वाले जी न्यूज के खेल पत्रकार अंकित बनर्जी से भी वायरल तस्वीर को लेकर बातचीत की। उन्होंने हमें बताया, “यह काफी पुरानी तस्वीर है, जो अब गलत दावे के साथ वायरल हो रही है। फाइनल मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में मौजूद नहीं थे।”

पहले भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक एडिटेड तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हुई थी। जिसके फैक्ट चेक को यहां पर पढ़ा जा सकता है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी अन्य फेक खबरों को यहां पर पढ़ें। 

पड़ताल के अंतिम चरण में विश्‍वास न्‍यूज ने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर Ew’r Sabik (Cyclist) की जांच की। यूजर के फेसबुक पर तकरीबन दो हजार फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check : 2018 में इटली स्टेडियम में मैच देखते रोनाल्डो की तस्वीर को फीफा विश्व कप के मैच का बताकर किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments