नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी वीभत्स है। इस वीडियो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) का बताकर वायरल कर रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि जबलपुर में धर्म बदलने के लिए तैयार एक युवती का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि असली वीडियो कोलंबिया का है। इसका मध्य प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इस महीने की शुरुआत में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके एक वीडियो बनाया था। उस घटना और वायरल वीडियो में कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो में जागरण डॉट कॉम पर पब्लिश जबलपुर की घटना की खबर का स्क्रीनशॉट लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक और ट्विटर पर 44 सेकंड के एक वीडियो को वायरल किया जा रहा है। वीडियो काफी वीभत्स है। इसलिए इसका इस्तेमाल यहां नहीं किया जा रहा है। इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है : ‘मेरा अब्दुल वैसा नही है मैंने उसके नाम का टैटू भी करवाया है, में मुस्लिम बनने को भी तैयार हूँ !? उसी ने उसका रेप कर के काट दिया ताजा मामला, जबलपुर MP’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट को सच-समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
मध्य प्रदेश की घटना के नाम पर वायरल वीडियो की तह में जाने के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर इन्हें यान्डेक्स और गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके खोजा गया। हमें एक वेबसाइट पर 16 नवंबर 2022 को पब्लिश एक खबर मिली। इस खबर में वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और ओरिजनल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था। इसमें बताया गया कि कोलंबिया में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पार्टनर को चाकू से घोंप दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
इस घटना से जुड़ी खबर हमें कोलंबिया न्यूज नाम की एक वेबसाइट पर भी मिली। इसे यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो की स्कैनिंग की गई। इस वीडियो के अंत में हमें जागरण डॉट कॉम की खबर का एक स्क्रीनशॉट नजर आया। इसमें लिखा गया था कि Jabalpur Murder Case : प्यार में ठगे जने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, मेखला रिसोर्ट में हत्या का मामला। सर्च को आगे बढ़ाते हुए गूगल ओपन सर्च के माध्यम से यह खबर खोजी गई तो हमें 11 नवंबर को पब्लिश एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि जबलपुर के तिलवारा के घाना गांव में स्थित मेखला रिसोर्ट में एक युवक ने युवती की हत्या कर दी। खबर में दावा किया गया कि प्यार में ठगे जाने के बाद युवक ने धारदार हथियार से युवती का गला रेत दिया था। खबर में नजर आ रहा शख्स और वायरल वीडियो वाला शख्स दोनों ही अलग-अलग हैं।
सर्च के दौरान 11 नवंबर को यूट्यूब पर घटना से जुड़ी खबरें भी मिलीं। रिपब्लिक भारत ने अपने यूट्यूब चैनल पर खबर को अपलोड करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिरफिरे आशिक ने कत्ल करने के बाद वीडियो बनाया।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए नईदुनिया, जबलपुर के चीफ रिपोर्टर रामकृष्ण परमहंस पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो का जबलपुर की घटना से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह कोलंबिया में हुई एक घटना का है।
The post Fact Check : जबलपुर में हुई हत्या का कोई संबंध नहीं है वायरल वीडियो से, कोलंबिया का वीडियो मध्य प्रदेश के नाम से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments