नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों को 14 साल बीत गए है। मुंबई आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर लोगों ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। अब इसी से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने खून से लहूलुहान जमीन पर पड़े एक शख्स को देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मुंबई में 26/11 /2008 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कॉन्स्टेबल स्वर्गीय तुकाराम ओंबले की है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। दिवंगत तुकाराम ओंबले के नाम से जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह असल में मुंबई हमले पर बनी फ़िल्म The Attack Of 26/11 का एक दृश्य है। जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘सुधीर लकी’ ने 26 नवंबर को वायरल तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर के साथ लिखा है,’ 23 गोली खाने के बावजूद भी आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ा था , ऐसे सिपाही तुकाराम को देशवासी सलाम करते हैं। ‘
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
मुंबई हमले में शहीद हुए कॉन्स्टेबल स्वर्गीय तुकाराम ओंबले की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की जांच के लिए हमने तस्वीर को गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो Eros Now Music के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 मिनट 06 सेकेंड का एक वीडियो मिला। 26 नवंबर 2021 को अपलोड वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ‘यह मूवी The Attacks Of 26/11 का सीन है। 11 मिनट 47 सेकंड से लेकर 13 मिनट 15 सेकंड के बीच में इस सीन को देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो ‘कहानी बॉलीवुड की’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 12 अगस्त 2021 को अपलोड मिला। यहां भी इसे फिल्म The Attacks Of 26/11 का सीन बताया गया है। वास्तव में यह सुनील जाधव हैं, जिन्होंने इस फिल्म में तुकाराम का रोल प्ले किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए दिवंगत तुकाराम ओंबले के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट में तुकाराम ओंबले की असली तस्वीर मिली। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 25 नवंबर 2017 को प्रकशित रिपोर्ट में तुकाराम गोपाल ओंबले की असली तस्वीर प्रकाशित करते हुए जानकारी दी गई है कि तुकाराम गोपाल ओंबले मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। वह मुंबई पुलिस में आने से पहले सेना में अपनी सेवा दे चुके थे। ओंबले ने अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अपनी जान गंवा दी थी। उन्हें सरकार द्वारा अशोक चक्र दिया गया था।
सर्च के दौरान हमें तुकाराम गोपाल ओंबले की कई तस्वीरें मिली। जिसकी तुलना हमने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ की। दोनों के बीच का अंतर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। तस्वीरों के कोलाज को नीचे देखा जा सकता है।
अधिक विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, मुंबई में एंटरटेनमेंट कवर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट के लिंक को भी शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि ये The Attacks Of 26/11 फिल्म का एक सीन है, जिसे अक्सर लोग असली समझकर शेयर कर देते हैं। वास्तव में यह सुनील जाधव हैं, जिन्होंने इस फिल्म में तुकाराम का रोल प्ले किया था।
पहले भी यह तस्वीर समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग की। जांच में पता चला कि यूजर मुंबई का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर के 647 मित्र है।
The post Fact Check : अभिनेता सुनील जाधव की तस्वीर को शहीद तुकाराम ओंबले की असली तस्वीर बताकर किया गया वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments