राजगढ़ (धार)। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के गर्भगृह में विराजित मां कामाख्या कालिका के दर्शन हेतु सोमवार को द्वार खोले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने मां कामख्या के सामने श्रद्धा से शीश झुकाए। मंदिर के गर्भगृह में विराजित मां कामख्या के द्वार मंगलवार को शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
मंदिर के शास्त्री श्री कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में विराजित मां कामख्या देवी के द्वार चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी तिथि को भक्तों के दर्शन हेतु खोले जाते है। सोमवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शन हेतु द्वार खोले गए। इस दौरान राजगढ़ सहित क्षेत्र भर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन-वंदन किए। मां कामाख्या के दर्शन हेतु द्वार मंगलवार को भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। मां कामाख्या के दर्शन मात्र से ही कई तरह के रोग एवं कष्ट दूर होते है।
महानवमी को होगा महाआरती का आयोजन - माताजी मंदिर पर श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के अध्यक्ष पंकज बारोड़ ने बताया कि मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध गरबा नृत्य दल के साथ ही नगर की माता-बहने भी शामिल हो रही है। गरबा खेलने वाली बालिको को प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरुस्कार दिए जा रहे हैं साथ ही प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं द्वारा फरियाली खीचड़ी का लाभ भी लिया जा रहा है। महानवमी को लक्की ड्रा के माध्यम से महाआरती का आयोजन होगा। नवरात्रि महोत्सव में शामिल होने हेतु क्षेत्र भर से लोग पहुंच रहे है।
0 Comments