What's Hot

6/recent/ticker-posts

माताजी के स्वांग को देखने उमड़ी भीड़,ढोल की थाप पर जय अम्बे,जय भवानी जैसे गगनभेदी जयकारे लगते नज़र आए....




  विशेष :  जहां शारदेय नवरात्रि महा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है,जहां नवरात्री में देश में हर जगह माँ के भक्त देवी के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में जाते हैं,लेकिन धर्म नगरी मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में शारदीय नवरात्रि में माँ भगवती खुद पैदल चल कर भक्तों के पास पहुँचती हैं। राजगढ़ में माताजी का स्वांग जैन चौक व एक अन्य स्थान से सप्तमी-अष्ठमी की मध्य रात्रि पर निकाला गया। जिसमे बड़ी संख्या में जनसैलाब देखने मिला। आगे पुरुष भेरूजी के रूप व साथ मे माताजी के रूप में प्रज्वलित खप्पर लिये चल रही थी। ढोल की थाप बजते ही जय भवानी ,जय अम्बे व माताजी भक्तों का कल्याण के गगन भेदी जयकारों से गुंजयमान करते भक्त चल रहे थे।



Post a Comment

0 Comments