What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: लेबनान में हुई गोलीबारी का वीडियो जयपुर का बताकर वायरल

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सड़क पर तीन गाड़ियां और कुछ लोगों को गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को जयपुर के जगतपुरा एयरपोर्ट का बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो लेबनान का है। इसका जयपुर से कोई संबंध नहीं।

क्या है वायरल पोस्ट?

इंस्टाग्राम यूजर sanjay_educare ने 20 अक्टूबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “जगतपुरा जयपुर एयरपोर्ट”।

Lebanon firing video, Jaipur viral video, Lebanon Viral Video, Jaipur firing video

पड़ताल

वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। इंस्टाग्राम यूजर jb.press ने 13 अक्टूबर को वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को पोस्ट किया है। इस सीसीटीवी फुटेज पर तारीख 12 अक्टूबर 2025 दी गई है। पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, “दामौर-अल-सादियात रोड पर वांटेड की तलाश के दौरान घात लगाकर किए गए हमले में माउंट लेबनान के एक अधिकारी और एक कर्मचारी घायल हो गए।”

Lebanon firing video, Jaipur viral video, Lebanon Viral Video, Jaipur firing video

लेबनान के Annahar Newspaper के फेसबुक पेज पर 13 अक्टूबर को इस वीडियो को दामौर-अल-सादियात रोड पर हुई गोलीबारी का बताया है।

Lebanon firing video, Jaipur viral video, Lebanon Viral Video, Jaipur firing video

1 अक्टूबर को मास्को न्यूज के एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को दामौर-अल-सादियात रोड पर हुई गोलीबारी का बताते हुए पोस्ट किया गया है।

12 अक्टूबर को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर के खोह नागोरियन थाना इलाके के जगतपुरा में रात में आधा दर्जन बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर पहले लाठी-डंडों से हमला किया और फिर उसके पैरों में गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

इस बारे में हमने जयपुर के वरिष्ठ एवं स्वतंत्र पत्रकार संतोष कुमार पांडेय से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो जयपुर का नहीं है।

लेबनान के वीडियो को जयपुर का बताने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 20 हजार फॅोलाअर्स हैं।

The post Fact Check: लेबनान में हुई गोलीबारी का वीडियो जयपुर का बताकर वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments