नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा अक्सर मैदान पर अपने बल्ले को तलवार की तरह लहराकर जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर आग से करतबबाजी करते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा हैं। क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले जडेजा का दिवाली पर ये अनोखा अंदाज देखने को मिला है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स असल में एक कंटेंट क्रिएटर है, जो कि इस तरह की करतबबाजी करते हुए वीडियो बनाता है और शो करता है। कंटेंट क्रिएटर के वीडियो को जडेजा का बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Jai Kshatra Dharma’ ने 24 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले सर जडेजा का दीपावली के अवसर पर बेमिसाल अंदाज…रविन्द्र_जडेजा की तलवारबाजी..बल्ले को हवा में घुमाकर अर्धशतक या शतक पूरा करने का उनका ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो ‘rahul_chosla_0561’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 21 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, शख्स इसी तरह के शो करता है।

प्रोफाइल को खंगालने पर हमने पाया कि शख्स का नाम राहुल भारवाड है। वो एक कंटेंट क्रिएटर है और इसी तरह के करतबबाजी के वीडियो बनाता और पोस्ट करता है। साथ ही इसी तरह के शो भी करता है।

जांच के दौरान हमें राहुल भारवाड़ का यूट्यूब चैनल भी मिला। इसे खंगालने पर हमने पाया कि वो इसी तरह के वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। चैनल पर इस तरह के अन्य वीडियो मौजूद हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमने स्पोर्ट्स एनालिस्ट, जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स जडेजा नहीं हैं।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब नौ सो लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आग के साथ करतबबाजी करते शख्स के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में शख्स एक कंटेंट क्रिएटर है, जो कि इस तरह की करतबबाजी करते हुए वीडियो बनाता है और शो करता है। कंटेंट क्रिएटर के वीडियो को जडेजा का बताकर वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check: दिवाली पर आग के करतब दिखाने का वीडियो रविंदर जडेजा का नहीं appeared first on Vishvas News.
0 Comments