नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स एक इन्फोग्राफिक्स को शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली छात्राएं अब डॉक्टर्स नहीं बन पाएंगी, क्योंकि सरकार ने उनकी डिग्रियों को रद्द कर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। न केवल वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है, बल्कि इसमें इस्तेमाल की गई तस्वीर भी श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज की नहीं है। वायरल हो रही तस्वीर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है, जिसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘जय हिन्द’ ने वायरल इन्फोग्राफिक्स (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 सुंदरिया अब डॉक्टर नहीं बन पाएंगी मेरा देश बदल रह है…।”
पड़ताल
इससे पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर समान संदर्भ के साथ वायरल हो चुका है और इसे हमने जांच में फेक पाया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल इन्फोग्राफिक्स में जिस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए इसे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का बताया गया है, वह वास्तव में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दाऊदपुर में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज (सुबह की प्रार्थना के दौरान) की है और यह तस्वीर 2017 की है।
विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर को लेकर पत्रकार अबू जफर से संपर्क किया था, जिनकी रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने हमें बताया था, “यह तस्वीर आजमगढ़ के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। संबंधित रिपोर्ट (प्रकाशित होने के करीब तीन या चार दिन पहले) के लिए नवंबर 2017 में यह तस्वीर ली गई थी।”
यानी वायरल हो रही तस्वीर कश्मीर के किसी कॉलेज की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 छात्राओं की डिग्रियां रद्द किए जाने के दावे को चेक किया।
ऐसा होना अपने आपमें एक बड़ी खबर होती, लेकिन न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें ऐसी किसी घटना का जिक्र हो। यानी यह दावा भी फेक है।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के आरोप में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 छात्राओं की डिग्री रद्द किए जाने का दावा बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। इस दावे के साथ साझा की जा रही तस्वीर भी श्रीनगर के किसी कॉलेज की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है।
The post Fact Check: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारेबाजी के आरोप में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 छात्राओं की डिग्री रद्द किए जाने का दावा फेक appeared first on Vishvas News.
0 Comments