नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के गई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बादल फटने से जानमाल की हानि भी हुई है। बारिश की वजह से हाईवे पर पानी बहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। दावा किया गया है कि यह वीडियो देहरादून का है, जहां भारी बारिश के बाद हाईवे पर पानी बहने लगा।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो सऊदी अरब का है। इसका उत्तराखंड के देहरादून से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट
इंस्टा यूजर rishikesh_1970 ने 15 अगस्त को वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, “देहरादून हाईवे पर बारिश ज्यादा होने पर पानी सड़कों पर आ गया”

पड़ताल
वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर इंस्टाग्राम यूजर mosul.insta पर वायरल वीडियो वाले हाईवे का वीडियो अपलोड है। इसे 3 अगस्त को पोस्ट किया गया है। इसके अनुसार, यह वीडियो सऊदी अरब में हुई बारिश के बाद का है।

इंस्टा यूजर mosulfiles ने भी इस वीडियो को सऊदी अरब का बताते हुए 3 अगस्त को पोस्ट किया है। साथ में लिखा है, सऊदी अरब के असीर में भारी बारिश हुई है।

यूट्यूबर चैनल @Buried_talents पर भी इस हाईवे का वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें भी इसे 2 अगस्त को सऊदी अरब में हुई बारिश का बताया गया है।
यूट्यूब चैनल Dear_icecream ने इसी हाईवे का एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए इसे सऊदी अरब का बताते हुए पोस्ट किया है।

इस बारे में दैनिक जागरण देहरादून में राज्य ब्यूरो में संवाददाता अश्वनी त्रिपाठी का कहना है कि देहरादून में ऐसा कोई हाईवे नहीं है। हां, यहां भी काफी बारिश हुई है और सड़कों पर पानी आ चुका है, लेकिन यह वीडियो देहरादून का नहीं है।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 19 अगस्त को छपी खबर के अनुसार, देहरादून में बादल छाए हुए हैं। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश बनी हुई है। पहाड़ों पर कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
विदेश के वीडियो को देहरादून का बताकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 7300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check : सऊदी अरब के हाईवे पर पानी बहने का वीडियो देहरादून की बारिश का बताकर शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments